फरीदाबाद के Echelon कॉलेज में आ रहें हैं बड़े स्टार्स, ऐसे ले सकते हैं आप एंट्री

0
405

इस बात में कोई दो राय नहीं कि पंजाबी गानों का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है, कोई भी बर्थडे पार्टी हो, शादी हो या कोई भी फंक्शन, पंजाबी गानों के बिना सब अधूरा लगता है।

पंजाबी गानों की तो बात हो ही रही है फिर सिंगर्स की भी बात कर लेते हैं। पंजाबी सिंगर्स सिर्फ अपनी आवाज़ से ही नहीं बल्कि अपने लुक्स से भी लोगो के दिलों पर राज करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो सिंगर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

फरीदाबाद के Echelon कॉलेज में आ रहें हैं बड़े स्टार्स, ऐसे ले सकते हैं आप एंट्री

हम बात कर रहे हैं जस्सी गिल और बब्बल राय की, जिनके सिर्फ गानों के ही नही बल्कि लुक्स के भी बहुत दीवाने हैं। लड़के हो या लड़कियां सभी के ऊपर इनका जादू छाया हुआ है। ऐसे में यह दोनों कलाकार अगर आपके अपने शहर में आए तो आप उनसे मिलने का, उनके साथ सेल्फी लेने का यह मौका तो खोना नहीं चाहेंगे हैना?

आपको बता दें कि फरीदाबाद में यह दोनों दिग्गज कलाकार अपनी एक लाइव परफॉरमेंस देने Echelon इंस्टीटूट में 14 अक्टूबर को कॉलेज के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में आ रहे है।

फरीदाबाद के Echelon कॉलेज में आ रहें हैं बड़े स्टार्स, ऐसे ले सकते हैं आप एंट्री

अगर आप 12th के स्टूडेंट हैं या आपने इसी साल यानी 2021 में 12th पास की है तो आप प्रोग्राम अटेंड करने के लिए एलिजिबल हैं। प्रोग्राम अटेंड करने के लिए आपके पास एंट्री पास होना जरूरी हैं।

अगर आप भी उनसे मिलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रोग्राम के एंट्री पास (entry pass) कॉलेज के सिटी आफिस, सेक्टर 29 से मिल जाएंगे आप वहां जा कर पास ले सकते हैं, और इस जश्न में जुड़ सकते हैं।