प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर आज भी निगम के कई क्षेत्रों में सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया

0
181

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम प्रशासन ने आज भी निगम के कई क्षेत्रों में सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया। क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों ने एन.आई.टी जोन-1, ओल्ड फरीदाबाद जोन 1 और 2, बल्लभगढ़ जोन -1 और 2 में अभियान चलाकर 33 इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 43 लाख रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर आज भी निगम के कई क्षेत्रों में सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया


निग्मायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर फरीदाबाद नगर निगम ने संपत्ति कर के बकायेदारों पर शिंकजा कसते हुए आज बकाया संपत्ति कर की वसूली करने के लिये एन.आई.टी. जोन-1 में 13 इकाईयों जिनके विरूद्ध 13,13,694 रूपये बकाया थे, ओल्ड फरीदाबाद जोन-2 में 4 इकाईयों को जिनके विरूद्ध 15,91,197 लाख रूपये बकाया थे को सील किया।

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर आज भी निगम के कई क्षेत्रों में सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया

इसी प्रकार बल्लभगढ़ जोन-1 एवं 2 ने 16 इकाईयों जिनके विरूद्ध 13,40,335 लाख रूपये बकाया थे को सील कर दिया। संबंधित क्षेत्रिय एवं कर अधिकारियों ने बताया कि बड़े डिफाल्टरों पर सीलिंग की कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी।

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर आज भी निगम के कई क्षेत्रों में सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया


निगम आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि वह अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें ताकि निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और शहर का विकास हो सके।