अब राशन कार्ड नहीं होने पर भी मुफ्त में मिलेगा अनाज, फटाफट जानें प्रोसेस

    0
    223

    महामारी के समय में सरकार ने गरीबों की खूब सहायता की है। सरकार गरीबों के साथ खड़ी दिखाई दी है। सरकार ने महामारी के मद्देनजर जो मुफ्त में राशन वितरण की योजना बनाई थी। अब तक तो वह बिना राशन कार्ड के नहीं मिल रहा था, लेकिन अब केंद्र सरकार बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन देने जा रही है।

    इससे कई लोगों को लाभ मिल सकेगा। कई लोगों की आर्थिक स्थिति सुधर सकेगी। देश के कई राज्यों में अब इसी तर्ज पर मुफ्त अनाज दिए जा रहे हैं। अब इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में भी ‘One Nation, One Card Scheme लागू होने के बाद दूसरे राज्य के लोगों को भी मुफ्त में राशन मिलना शुरू हो गया है।

    अब राशन कार्ड नहीं होने पर भी मुफ्त में मिलेगा अनाज, फटाफट जानें प्रोसेस

    यह राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है ही साथ में आम गरीब लोगों के लिए बड़ी बात है। देश में नया राशन कार्ड बनाने के साथ-साथ पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने का भी काम चल रहा है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपका आपका राशन कार्ड का आधार या बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में सस्पेंड कार्ड को भी अभी हाल में लिंक किया गया है।

    अब राशन कार्ड नहीं होने पर भी मुफ्त में मिलेगा अनाज, फटाफट जानें प्रोसेस

    लोगों का कहना है कि इससे उन्हें काफी राहत मिलेगी, साथ में खाने को रोटी भी मिलेगी। दिल्ली सरकार की ओर से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत खाद्यान का वितरण अब सभी ई-पीओएस के माध्यम से लागू किया जा रहा है। अब इसके तहत लाभार्थियों को बिना कार्ड भी मुफ्त राशन मिल सकेगा। लेकिन इसके लिए आपका कार्ड आधार या बैंक से लिंक होना अनिवार्य है।

    अब राशन कार्ड नहीं होने पर भी मुफ्त में मिलेगा अनाज, फटाफट जानें प्रोसेस

    महामारी के समय गरीबों तक राशन पहुंचना एक चुनौती थी लेकिन इसे मुमकिन कर दिखाया है सरकार ने। दिल्ली सरकार ने ये सुविधा दी है कि अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है या किसी कारणवश आप राशन दुकान तक जाने में सक्षम नहीं हैं तो आपकी जगह यानी आपके कार्ड पर कोई अन्य भी दुकान पर जाकर राशन ले सकता है।