दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की वजह से शहर के इन इलाक़ों में चलेगा बुलडोज़र, पुलिस फ़ोर्स हुई तैनात

0
415

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की वजह से शहर के इन इलाक़ों में चलेगा बुलडोज़र :- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के बीच आ रहे अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की तैयारी पूरी कर ली है। आज से अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू किया जाएगा। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।

फरीदाबाद से गुजर रहे बाईपास रोड को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत बाईपास रोड को चौड़ा कर 12 लेन किया जा रहा है। इसके लिए एनएचएआई ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से सड़क के दोनों तरफ 70-70 मीटर की जगह मांगी है। कुछ जगह तो एनएचएआई को मिल गई है। वहां फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन सेक्टर-37 से बल्लभगढ़ तक अधिकांश जगहों पर सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जे हैं।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की वजह से शहर के इन इलाक़ों में चलेगा बुलडोज़र, पुलिस फ़ोर्स हुई तैनात
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की वजह से शहर के इन इलाक़ों में चलेगा बुलडोज़र

लोगों ने घर बना रखे हैं, शोरूम खोल रखे हैं। इन्हें अभी तक हटाया नहीं गया है। इससे एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में रुकावट आ रही है। एक सप्ताह पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी बाईपास रोड पर तोड़फोड़ के लिए पहुंचे थे। सेक्टर-17 के पास लोगों के विरोध के कारण बिना तोड़फोड़ के खाली हाथ वापस लौट गया।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की वजह से शहर के इन इलाक़ों में चलेगा बुलडोज़र, पुलिस फ़ोर्स हुई तैनात

एचएसवीपी के सर्वे विभाग कनिष्ठ अभियंता प्रेम प्रकाश ने बताया कि लोगों को घरों को खाली करने का आदेश दिया था। वह समय समाप्त हो गया है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की वजह से शहर के इन इलाक़ों में चलेगा बुलडोज़र, पुलिस फ़ोर्स हुई तैनात

एक्सप्रेसवे के बीच आ रहे अवैध कब्जों को खाली करने के लिए सोमवार से तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जा रहा है। सेक्टर-17 से तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू की जा सकती है।