आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला सत्र ,राठौड़ के निर्देशन में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

0
246


जिला सत्र एवं न्यायाधीश कम् चैयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाईएस राठौड़ के दिशा निर्देश अनुसार सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मंगलेश कुमार चौबे मार्ग दर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोगों को कानूनी पहलुओं बारे जागरूक किया जा रहा है।
आज सोमवार को हरियाणा पीड़ित मुआवजा योजना, यौन उत्पीड़न / अन्य अपराधों की शिकार महिलाओं के लिए नालसा मुआवजा योजना -2018 गतिविधि विवरण के आधार पर निशुल्क गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी फरीदाबाद में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला सत्र ,राठौड़ के निर्देशन में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित


सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि शिविर का उद्देश्य “महिला सशक्तिकरण सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आज़ादी का अमृत महोत्सव के प्रावधानों पर कानूनी साक्षरता और जागरूकता फैलाना है। इसके अलावा महिलाओं और आम जन के लिए डालसा की सेवाओं और योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।
इस प्रक्रिया में पैनल अधिवक्ता भानुप्रिया शर्मा , प्रिंसिपल रविंदर कुमार, पीजीटी- वर्णीत कौर, प्रियंका रानी, सोनिया बामल ने कानूनी जागरुकता विषय से संबंधित चित्र प्रतियोगिता आयोजित करवाई।
प्रतियोगिता में रीमा, निशा, प्रीति, तबिंदा छात्राएं शामिल हुई।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला सत्र ,राठौड़ के निर्देशन में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित


आपको बता दें इस वर्ष भारत स्वतंत्रता का 75वाँ वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने बारे अभिभावकों से अपील करते हुए संदेश में कहा कि कहा कि पार्क के लिए नाबालिग बच्चों को वाहन बिल्कुल ने दें। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्तर पर पैनल अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यह अभियान 2 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक चलेगा।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला सत्र ,राठौड़ के निर्देशन में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित


पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता ने बताया कि न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम के मार्ग दर्शन में विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं जा रहे हैं। यह प्रक्रिया डालसा के तत्वधान में पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता व अर्चना गोयल व रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) के संयुक्त तत्वाधान में बिजेंद्र सैनी, बलजीत सिंह , नीतीश सैनी , सौरव बिंदल ने सेक्टर-12 ट्रेड फेयर मेला में कोविड व मास्क के प्रति लोगो को जागरूक किया। साथ ही लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।