पुलिस वाले ने नहीं ली रिश्वत तो व्यक्ति ने लिखी कमिश्नर को चिट्ठी, पुलिस की ईमानदारी को सैल्यूट

फरीदाबाद:* अक्सर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई आमजन पुलिस की ईमानदारी की मिसाल दे और पुलिस का धन्यवाद भी करे। आमतौर पर नागरिक पुलिस के प्रति नकारात्मक रुख रखते हैं और पुलिस की कार्यशैली को संदेह की नजर से देखते हैं परंतु फरीदाबाद पुलिस ने अपनी ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जिसके लिए शहरवासी खुद पुलिस की ईमानदारी के लिए उन्हें सेल्यूट कर रहे हैं।

पुलिस वाले ने नहीं ली रिश्वत तो व्यक्ति ने लिखी कमिश्नर को चिट्ठी, पुलिस की ईमानदारी को सैल्यूट


पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा को ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जिसमें फरीदाबाद के रहने वाले रोहित ने फरीदाबाद पुलिस की इमानदारी के लिए उनका धन्यवाद किया। रोहित ने लिखा कि वह फरीदाबाद पुलिस के साथ हुए अपने अनुभव को उनके साथ साझा करना चाहते हैं। रोहित ने बताया कि वह अपनी पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थाना सूरजकुंड गया था और वहां बिना देरी किए कुछ मिनटों में ही उसकी कागजी कार्रवाई पूरी करके उसकी पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई और इसकी एवज में उससे एक पैसे की भी मांग नहीं की गई।

उसने आगे बताते हुए कहा कि जैसा हम सब जानते हैं, किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई काम करवाने के लिए हमें अधिकारी को कुछ पैसे देने पड़ते है परंतु थाना सूरजकुंड में तैनात सिपाही नवीन ने किसी भी प्रकार से पैसे लेने से साफ इंकार कर दिया और विनम्र शब्दों में कहा कि आपका कार्य हो चुका है आप घर जा सकते हैं। यह सुनकर रोहित चौक गया क्योंकि उसे आज तक किसी भी सरकारी कार्यालय में इतनी इमानदारी और विनम्रता का अनुभव नहीं हुआ था।

रोहित ने फरीदाबाद पुलिस की इमानदारी के लिए उन्हें सेल्यूट करते हुए उनका धन्यवाद किया। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा पुलिसकर्मी सि० नवीन की इमानदारी से खुश खुश होकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की अन्य पुलिसकर्मियों भी ईमानदारी से कर्तव्य निभा आमजन के कार्य करे।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago