इस बार सूरजकुंड में आने वाला है धरती का स्वर्ग, प्रशासन ने करली है पूरी तैयारिया

0
453

सूरजकुंड का मेला अपने आप में ही कलात्मिक मेला है जिसमे अलग अलग देशों से कलाकार आते है और अपने स्टॉल लगाते है तो वही इसमें हर बार कुछ नई थीम होती है इसका आयोजन हर साल फरवरी में किया जाता है महामारी के चलते सूरजकुंड के मेले को पिछले 1 साल से लगाया नही गया था लेकिन इस बार फरवरी में मेला लग सकता है।

इस बार सूरजकुंड में आने वाला है धरती का स्वर्ग, प्रशासन ने करली है पूरी तैयारिया



इस बार के 35 वे सूरजकुंड के मेले की थीम कश्मीर हो सकती है तो वहीं यह मेला 4 फरवरी 2022 से लेकर 20 फरवरी 2022 तक लगेगा आपको बता दे की 34 वे इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की थीम हिमाचल प्रदेश था तो वही पार्टनर कंट्री उज्बेगिस्तान को बनाया गया था लेकिन महामारी के कारण 2021 में इस क्राफ्ट मेले का आयोजन नही हो पाया था परंतु अब जैसे ही कोरोना का प्रकोप कम हुआ तो हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अपना प्लान बनाकर सरकार को भेजा और उनसे मंजूरी मांगी ।

इस बार सूरजकुंड में आने वाला है धरती का स्वर्ग, प्रशासन ने करली है पूरी तैयारिया



सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की मंजूरी सितंबर में ही मिल गई । अब विभाग मेले की थीम स्टेट डिसाइड करने में लग गया है क्यूकी मेले की परंपरा रही है की कोई न कोई देश का राज्य आकर अपने स्टेट की कला , संस्कृति और हस्तशिल्प का प्रदर्शन करता है

इस बार भी सभी राज्यों को लेटर भेजा गया था लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्पी जम्मू – कश्मीर की ओर से दिखाई जा रही है । ऐसे में माना जा रहा है की इस बार मेला कश्मीरी संस्कृति से लगाया जाएगा । हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट के एम डी का कहना है की अक्टूबर में ही थीम फाइनल हो जायेगा।

इस बार सूरजकुंड में आने वाला है धरती का स्वर्ग, प्रशासन ने करली है पूरी तैयारिया



कश्मीर को धरती का स्वर्ग बोला जाता है तो इस बार कश्मीर फरीदाबाद के अरावली में आने वाली है इस बार सभी अभिभावकों को स्वर्ग फरीदाबाद में ही देखने को मिलेगा साथ ही आपको बता दे की कश्मीर के लजीज खाने का स्वाद भी आपको यहां चखने को मिलेगा जैसे की जैसे की मोदुर पुलाव।कश्मीर में पहने जाने वाली पोशाक जो की वहा पर सबसे ज़्यादा पहनी जाती है वो भी आपको देखने को मिलेगी साथ ही उन पोशाकों को आप खरीद भी सकेंगे जैसे की पगड़ी, टोपी, पश्मीना की तरंग पट्टी और रंगीन दुपट्टा। वहा पर कई कश्मीर की फेमस जगह भी देखने को मिलेंगी प्रशासन द्वारा यहां पर सेल्फी पॉइंट भी लगाए जाएंगे ।

इस बार सूरजकुंड में आने वाला है धरती का स्वर्ग, प्रशासन ने करली है पूरी तैयारिया



पिछले साल जब यह क्राफ्ट मेला नहीं लगा था तो लोगो में बहुत मायूसी देखने को मिली थी लेकिन अब एक बार फिर यह मेला लगने जा रहा है और महामारी को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस मेले का आयोजन किया जाएगा अब देखना ये होगा लोगो में इस मेले को लेकर कितना उत्साह दिखाई पड़ता है