पुलिसकर्मी ने नहीं दिया टेंपो किराया, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

    0
    291

    अलीगढ़ में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का टेंपो के किराये को लेकर विवाद हो गया। टेंपो का किराया को लेकर हुए विवाद में पुलिसकर्मी ने एक सवारी को मारपीट कर घायल कर दिया। इससे नाराज लोगों ने सिपाही को दौड़ाकर पीटा और वर्दी फाड़ दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अलीगढ़ के गांधीपार्क क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का टेंपो के किराये को लेकर विवाद हो गया।

    लोगों के गुस्से का शिकार हुए पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मी ने एक सवारी को मारपीट कर घायल कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने सिपाही को दौड़ा लिया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।

    पुलिसकर्मी ने नहीं दिया टेंपो किराया, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

    वीडियो काफी वायरल हो गया है। हर कोई अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। उस समय टेंपो में बैठी सवारियों ने इसका विरोध किया। कहा कि आपको वर्दी पहनकर इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती हैं। एक युवक ने इसका विरोध किया तो, पुलिसवाले ने गाली-गलौज व मारपीट की. यह देख स्थानीय लोग युवक के बचाव में आ गए।

    पुलिसकर्मी ने नहीं दिया टेंपो किराया, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

    गुस्साए लोगों ने सिपाही को दौड़ा लिया। लोगों में काफी गुस्सा था। पुलिसकर्मी की तैनाती हाथरस में बताई गई है। वह घटना के वक्त ड्यूटी से लौट रहा था। घटना से जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस अफसर जांच कराने की बात कर रहे हैं। घटनाक्रम शाम करीब आठ बजे का है। सासनीगेट की ओर से आ रहे टेंपो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी वर्दी में सवार था।

    पुलिसकर्मी ने नहीं दिया टेंपो किराया, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

    किसी भी पुलिसकर्मी को अपनी दादागिरी किसी गरीब पर नहीं दिखानी चाहिए। पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है। पुलिस अगर ऐसे काम करेगी तो जनता का विश्वास उससे उठ जाएगा।