2 रुपए का सिक्का बना सकता है अब 36000 का मालिक जानिए केंद्र सरकार की ये खास योजना

0
415

सरकार नई स्कीम चलाती रहती है ऐसे में कई लोग ये सोचते है की वे अपनी सैलरी में से कुछ हिस्सा जोड़ सके तो वही आज कल की महंगाई से लोग बहुत परेशान भी नजर आते है।

अब हर छोटे से छोटा काम करने वाला व्यक्ति भी पेंशन ले सकता है कई लोग इन्वेस्टमेंट की योजना भी बनाते है अगर आप भी इन्वेस्टमेंट की योजना बना रहे है तो आप इस खबर को पूरा पड़े और जाने किस तरीके से आप सिर्फ 2 रुपए की बचत से पूरे 36000 का फायदा ले सकते है।

2 रुपए का सिक्का बना सकता है अब 36000 का मालिक जानिए केंद्र सरकार की ये खास योजना

मोदी गवर्मेंट ने एक योजना छोटे छोटे कुमचे वाले लोग जैसे मजदूरों, श्रमिकों आदि के लिए एक खास स्कीम शुरू की है।इसका नाम है- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Man Dhan Yojna)।

यह योजना रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर और इसी प्रकार के अनेक अन्य कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए हैं। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार आपको पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना में रोजाना 2 रुपये बचाकर सालाना 36,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

2 रुपए का सिक्का बना सकता है अब 36000 का मालिक जानिए केंद्र सरकार की ये खास योजना

अगर कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपये जमा करना होंगे। यानी आप रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर महीने का 55 रुपये जमा करने पर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

वहीं, जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपये जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।60 साल के बाद आपको 3000 रुपये महीना यानी 36000 रुपये साल की पेंशन मिलेगी।

2 रुपए का सिक्का बना सकता है अब 36000 का मालिक जानिए केंद्र सरकार की ये खास योजना

अब आप लोगो के मन में सवाल होगा की आवेदन करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी तो व्यक्ति के पास सेविंग बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना जरूरी है।व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।पंजीकरण के लिए श्रमिक का आधार कार्ड, बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर चाहिए होगा।

इसके अलावा सहमति पत्र देना होगा जो बैंक ब्रांच में भी देना होगा जहां पर श्रमिक का बैंक खाता होगा, तभी उसके बैंक खाते से पेंशन के लिए पैसा कटेगा।रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिकों को योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में पंजीकरण करवाना होगा।भारत सरकार ने योजना के लिए वेब पोर्टल बनाया है।

CSC सेंटर में पोर्टल पर श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।इन सेंटर्स के जरिये ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी। इसी के साथ अब हर घर में खुशियां आयेंगी और साथ ही अब कोई पेट भूखा नही सोएगा