Echelon के कैंपस में जस्सी गिल ने मचाई धूम, दूर दूर से पहुंचे लोग

0
413

महामारी और लॉकडाउन की वजह से पिछले दो साल से लोग अपने घरों में कैद थे। जिसके कारण कोई बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं हो पा रहा था। लोगों का बाहर आना जाना पूरी तरह से बंद हो चुका था।

लेकिन जैसे जैसे हालात सुधरने लगे सभी चीजे पहले जैसी होने लगीं। इसी की शुरूआत करते हुए और लोगों के जीवन को और इंटरेस्टिंग बनाने की पहल करते हुए Echelon इंस्टीट्यूट द्वारा ओरिएंटेशन प्रोगाम का अयोजन किया गया।

Echelon के कैंपस में जस्सी गिल ने मचाई धूम, दूर दूर से पहुंचे लोग

इस आपदा के बाद यह पहला स्टेज शो है जिसमें दो मशहूर सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय ने शिरकत की। इन्हें देखने के लिए लोग दूर–दूर से कॉलेज पहुंच रहे थे।

कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रोग्राम की शुरुआत की गई। उन्होंने डांस और सिंगिंग के माध्यम से वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया। साथ ही स्टेज कॉमेडी भी की गई जिसमें कई बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री कर लोगों का दिल बहलाया गया।

Echelon के कैंपस में जस्सी गिल ने मचाई धूम, दूर दूर से पहुंचे लोग

जिस कुछ ही देर बाद दोनों सिंगर्स जस्सी गिल और बब्बल राय वहां पहुंचे। सबसे पहले बब्बल राय स्टेज पर पहुंचे और कॉन्सर्ट में लोगों से उनके हाल चाल पूछा, उसके बाद उनके लिए कुछ गानों को भी गुनगुनाया। बब्बल राय के बाद जस्सी गिल की एंट्री हुई, ज्यादातर लोग जस्सी गिल को देखने के लिए कॉलेज आए थे।

स्टेज पर आकर जस्सी गिल ने लोगों से कहा कि लॉकडाउन के बाद का यह इनका और बब्बल राय का पहला स्टेज शो था जिसमें इन्होंने जनता के बीच जाकर परफॉर्म किया। प्रोग्राम में लोगों ने खूब एंजॉय किया।

https://www.instagram.com/p/CVBF2LQBrCF/?utm_medium=copy_link

पिछले 14 सालों से Echelon इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए बहुत बढ़िया काम करता आ रहा है। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए वे हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। अच्छी शिक्षा के साथ–साथ बच्चों को रोजगार मिले इसके लिए भी वे कार्यरत है।

यहां बच्चों को पूर्णतः निखारने का काम किया जाता है ताकि वे अपने बलबूते पर अच्छी नौकरी पा सकें। बाकी जानकारी आपको Echelon की वेबसाइट पर मिल जाएगी।