प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन है नीता अंबानी के पास, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका

0
6384
 प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन है नीता अंबानी के पास, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका

भारत के सबसे रहीस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को कौन नहीं जानता। नीता अंबानी अक्सर ही सुर्ख़ियो में बनी रहती हैं। कभी मुम्बई इंडियंस को चीयर करना हो या बिज़नेस के नए प्रोडक्ट का उद्घाटन, वह हमेशा ही खबरों में नज़र आती हैं।

नीता सिर्फ मुकेश अंबानी की पत्नी ही नही बल्कि उनकी एक खुद की भी अलग पहचान हैं। वह खुद भी एक कामयाब बिज़नेसवुमेन हैं। मुकेश और नीता की शादी 1985 में हुई थी। नीता 3 बच्चो की माँ भी हैं। यह हमेशा ही समाजसेवा, बिज़नेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 

प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन है नीता अंबानी के पास, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका

अंबानी परिवार का रहन सहन कितना शाही हैं यह बताने की किसी को जरूरत नहीं हैं। इनका घर दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों में शामिल हैं। हाल ही में नीता अंबानी के लक्ज़री लाइफस्टाइल का खुलासा हुआ है। 

क्या आपने कभी सोचा हैं दुनिया के सबसे महंगे घरो में से एक घर में रहने वाली, भारत के सबसे रहिस आदमी की बीवी, नीता अंबानी मोबाइल फोन कौन सा इस्तेमाल करती हो। मोबाइल फोन आजकल हम सबकी ज़िंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका हैं। 

प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन है नीता अंबानी के पास, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका

एक बिज़नेसवुमेन के लिए उसका फोन बहुत ही जरूरी होता हैं, ऐसे में वह कौन सा फोन इस्तेमाल करती होगी यह जानने की इच्छा आपको भी कर रही होगी, तो आइए हम आपको बताते हैं कि नीता अंबानी कोन सा फोन इस्तेमाल करती हैं।

प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन है नीता अंबानी के पास, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका

आप जानकर शायद हैरान हो जाएंगे कि वह दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी फ़ोन इस्तेमाल करती हैं। एक और जहा उनके पति मात्र 1500 रुपए में स्मार्टफोन लेकर आ रहे हैं वहीं दूसरी और जो मोबाइल यह इस्तेमाल करती हैं उसकी कीमत से मोबाइल फोन की एक कंपनी शुरू की जा सकती हैं।

प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन है नीता अंबानी के पास, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका

आपको बता दे कि नीता अंबानी के पास फॉल्कन सुपरनोटा आईफोन-6 पिंक डायमंड फोन है, जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 315 करोड़ रुपये) है। यह फोन साल 2014 में लॉन्च हुआ था। यह फ़ोन 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना है। 

प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन है नीता अंबानी के पास, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका

इस फोन पर प्लैटिनम की कटिंग है जिसकी वजह से यह फोन टूट नहीं सकता। इस फोन को कोई हैक नहीं कर सकता अगर कोई करने की कोशिश भी करता हैं तो इस फोन के मालिक के बाद तुरंत मैसेज आजाता हैं।

प्राइवेट जेट और फरारी से महंगा फोन है नीता अंबानी के पास, कीमत जान आपको भी लगेगा 440 वाल्ट का झटका

नीता अंबानी हमेशा ही अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, अभी कुछ समय पहले वो अपने हैंडबैग को लेके चर्चा में थी। वह दुनिया का सब सा महंगा हैंडबैग इस्तेमाल करती हैं जिसकी कीमत 30-40 लाख के करीब हैं। सिर्फ हैंडबैग ही नहीं जो उनके लिए घर पर चाय बनती हैं उसकी भी कीमत 3 लाख रुपए हैं।