सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर जुर्माना लगे होने के बाद भी बेखौफ होकर इधर उधर थूक रहे लोग

0
366

हरियाणा सरकार कोरोना वायरस के चलते हर वो प्रयत्न कर रही है जिससे इस घातक वायरस पे लगाम लगाई जा सके परन्तु प्रदेश की जनता के अथक प्रयास के कारण सरकार की कोशिश नाकामयाब होती नजर आ रही है।

इसके कारण हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लिया था कि अब सार्बजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क ना पहनने पर सरकार जुर्माना वसूलेगी जिसके लिए नोटिफिकेशन 27 मई को जारी की गई थी।

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर जुर्माना लगे होने के बाद भी बेखौफ होकर इधर उधर थूक रहे लोग

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया था कि अब सड़को पर सरेआम थूकने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जाएगी और 500 रुपए तक जुर्माना भी वसूला जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह जुर्माना कैश देना होगा। इसके लिए पुलिस के साथ-साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को चालान करने की अथॉरिटी होगी। विज ने बीते हफ्ते ही प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में नियम बनाने के लिए आदेश दे दिए थे।

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर जुर्माना लगे होने के बाद भी बेखौफ होकर इधर उधर थूक रहे लोग

लेकिन सरकार के इतने कड़े आदेशों के बाद भी गुटखा चबाकर सड़को पर थूकने वाले लोग बाज नहीं आ रहे है और अभी भी पहले की भांति गुटखा खाकर सड़को पर थूकते हुए नजर आ रहे है। जिसे इस घातक वायरस के फैलने का खतरा अभी भी बना हुआ है।

इस बारे में जब हमने कुछ गुटखा विक्रेताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि गुटखे एवं तंबाकू के दाम पहले के मुकाबले बढ़ चुके है लेकिन गुटखे की बिक्री में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है अभी भी लोग पहले की ही भांति गुटखा तंबाकू इत्यादि खरीद रहे है।

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर जुर्माना लगे होने के बाद भी बेखौफ होकर इधर उधर थूक रहे लोग

बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री शुरूआत से ही कह रहे हैं कि कोरोना की बीमारी इतनी जल्दी जाने वाली नहीं है। इसके साथ ही रहना सीखना पड़ेगा लेकिन हमें अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव लाना पड़ेगा। लेकिन जनता जो गुटखा तंबाकू इत्यादि चबाने की आदि है उन पर कुछ खास फर्क पड़ता हुए नजर नहीं आ रहा है।