फरीदाबाद जिसको स्मार्ट सिटी कहा जाता है वो स्मार्ट सिटी के नाम पर एक बुरा सच है यहां की सड़को का जो हाल है उतना बुरा हाल कही की सड़को का नही होगा।
हम बात करने वाले है एक ऐसे सच की जिससे पड़ कर आप सब हैरान हो जाएंगे जी हां आप सभी लोग जो सड़को को लेकर परेशान हो सरकार उसका पैसा देने के लिए मना कर रही है।
निगम सूत्रों के अनुसार अब सरकार ने सीएम अनाउंसमेंट के कामों को पैसे देने से मना कर दिया है ऐसे में ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। निगम पर करीब 100 ठेकेदारों के 60 करोड़ रुपए बकाया है।
बरसात के बाद टूटी हुई सड़के बहुत खराब हो गई जिससे लोगो को बहुत ज्यादा धूल का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की 1 हजार करोड़ से अधिक सी एम अनाउंसमेंट के काम हुए है। इनमे से केवल 400 करोड़ रुपए ही मिल पाए है।
साथ ही आपको बतादे की कई जगह का काम ठेकेदारों को पैसे ना मिलने के कारण रोक दिया गया है डेड करोड़ की लागत से वोद्ध विहार चौक से आई टी आई चौक और आई टी आई चौक से नीलम चौक तक ड्रेन बनाने के काम का भुगतान आज भी रुका हुआ है।
तो वही वार्ड-4 में सेक्टर-22 में इंटरलॉगिंग टाइल्स लगाने का भुगतान ना होने के कारण उसका काम आज भी रुका हुआ है।यह काम 71 लाख रुपए की लागत से किया जाना था। सेक्टर-28-29 बाई पास अनंगपुरी डेयरी तक 4 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली आर एम सी सड़क का काम भी रुका हुआ हैं।
ऐसे ही कई सड़के है की जिनका काम भुगतान ना होने के कारण रुका हुआ है । पहले ही ठेकेदारों ने भुगतान ना मिलने को लेकर नगर निगम में केस डाला हुआ है जिसको लेकर हाई कोर्ट ने आदेश भी जारी किए थे लेकिन उसके बावजूद भी निगम के ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री जब भी शहर में आते है तो वह विकाश कार्यों को लेकर घोसड़ाए करते है।उन विकास कार्यों के लिए पैसे सी एम अनाउंसमेंट फंड में से ही खर्च किए जाते है।
नगर निगम के सूत्रों के अनुसार अब सरकार ने सीएम अनाउंसमेंट फंड देने के लिए भी मना कर दिया है।अब प्रदेश सरकार का कहना है की निगम अपनी कमाई का सोर्स बड़ाकर विकास कार्यों में लगाए।
Written by : Gouri Sharma