हरियाणा में छह महीने में पेट्रोल 17 और डीजल 15 रुपये बढ़ा, ‘बीजेपी से बेहतर कांग्रेस-कैसे पालेंगे बचे’

फरीदाबाद के लोग पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई से बड़े परेशान है ऐसे में उन्होंने मांग की है कि त्योहारी सीजन में सभी चीजों के दाम कम की जाए साथ ही लोग बीजेपी सरकार से इतने गुस्से में दिखे की उन्होंने ये बात बोल डाली की ‘बीजेपी से बेहतर कांग्रेस थी’।

हरियाणा में छह महीने में पेट्रोल 17 और डीजल 15 रुपये बढ़ा, 'बीजेपी से बेहतर कांग्रेस-कैसे पालेंगे बचे'

अगर बात करें फरीदाबाद की तो पिछले 6 महीने में पेट्रोल के रेट ₹19 प्रति लीटर बढ़े हैं तो वहीं डीजल के रेट ₹8 प्रति लीटर बड़े हैं। इससे किसान और दूसरे कमजोर वर्ग ज्यादा परेशान दिखे।आम आदमी के फायदे के लिए शुरू किया गया डायनोमिक प्रोसेसिंग सिस्टम इनकी जेब पर भार बढ़ाने लगा है।

ज्यादातर यह होता है कि जब किसी चीज को रोजाना कम या ज्यादा किया जाए तो लोग उस पर धीरे-धीरे ध्यान देना शुरू कर देते हैं तो वही अगर बात की जाए पेट्रोल और डीजल की तो दोनों के ही रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार ने रणनीति अपनाई जिससे लगता है कि उनकी तरकीब सचमुच काम आने लगी है।

अब सभी लोगों ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर गौर करना शुरू कर दिया है। ऐसे में कई लोग उस से दुखी हैं तो कई लोगों ने उनकी तारीफ की कई लोगों का कहना था की वह अपने बच्चों को कैसे पालेंगे अपने बच्चों के लिए कम आएंगे या फिर पेट्रोल और डीजल के लिए कमाएंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 16 जून 2017 में इसकी शुरुआत की थी, जिसके तहत पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना तय होती हैं। उस समय कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में कमी का तुरंत फायदा ग्राहकों को मिलेगा। मगर अभी तक जनता को नुकसान ही उठाना पड़ा है। डायनोमिक प्रोसेसिंग सिस्टम के तहत पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज तय की जाने लगी हैं।

पूरा देश बढ़ती कीमतों से परेशान है। फसलें हर वर्ष खराब हो जाती हैं। पिछली साल का मुआवजा सरकार ने अब तक नहीं दिया। इस बार भी भारी बारिश में फसलें नष्ट हो चुकी हैं। महंगा डीजल खरीदकर अगली फसल की बिजाई करना मजबूरी है।

https://fb.watch/8W7M41MWTJ/

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago