कोरोनावायरस के चलते अटकी है लोगों की शादी जाने कैसे कर सकते हैं सादा तरीके से शादी

0
516
 कोरोनावायरस के चलते अटकी है लोगों की शादी जाने कैसे कर सकते हैं सादा तरीके से शादी


ना जाने शादी को लेकर कितने सपने देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए 1 दिन मुकर्रर करते हैं जिस दिन को शादी वाला दिन कहा जाता है जहाँ इस कोरोनावायरस ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है वही जिन लोगों की अप्रैल में शादी होने वाली थी उनके लिए कोरोनावायरस मुसीबत बनकर सामने आया है । जिन लोगो की शादी अप्रैल में होने वाली थी उन लोगो की कोरोना की वजह से नही हो पाएगी एक शादी क के जुड़ने और टूटने से केवल दूल्हा दुल्हन प्रभावित नहीं होते बल्कि वह तमाम लोग प्रभावित होते हैं शादी से जुड़े हुए हैं चाहे वो स्वजनों, केटरिंग, बैंड बाजे वाले हो पंडित को घर के बाराती हो सभी लोग प्रभावित होते हैं जो इस शादी से जुड़े होते हैं लेकिन उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं कोई तरीका निकाला जा सकता है कि इस मौके पर भी शादी की जा सके की हम इस मौके पर धूमधाम नहीं कर सकते हैं पर सादा तरीके से शादी कर सकते हैं

कोरोनावायरस के चलते अटकी है लोगों की शादी जाने कैसे कर सकते हैं सादा तरीके से शादी

अप्रैल में कब है शादी के मुहूर्त

अप्रैल महीने की बात करें तो वैशाख माह के कृष्ण पक्ष के द्वादशी दिन रविवार 19 अप्रैल दांपत्य जीवन के लिए उत्तम समय है इस महीने की 24 25 26 और 27 को विवाह योग्य शुभ मुहूर्त है।

कोरोनावायरस के चलते अटकी है लोगों की शादी जाने कैसे कर सकते हैं सादा तरीके से शादी

कैसे करें सादा तरीके से शादी

कोरोनावायरस में अब लोगों का मिलना जुलना एक दूसरे से बंद हो गया है तो वही शादी फंक्शन में भी अब कमी देखी जा रही है लोग अब कोरोनावायरस के डाल से अब फंक्शंस नहीं करते हैं लेकिन यदि शादी तय कर दी गई है सिंपल तरीके से शादी की जा सकती है जैसे दुल्हन और दूल्हे के ही परिवार वाले और पंडित इस शादी में शामिल होकर इस शादी को पूरा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here