शहीद जवान ने अपने परिवार की फोन कर कहा मैं अभी जिंदा हूं।

0
318

भारत और चीन के बीच मंगलवार को हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए।इस झड़प में मंगलवार शाम को बिहार के छपरा जिले के सुनील कुमार के शहादत होने की जानकारी मिली थी। आर्मी की तरफ से फोन करके परिवार वालों को जानकारी दी गई कि सुनील कुमार शहीद हो गए हैं, उसके बाद पूरे परिवार और दीघा परसा में मातम छा गया, लेकिन बुधवार को सुनील ने फोन करकर परिवार और अपने पत्नी से बात की तो परिवार वालों को राहत मिली। उन्होंने कहा मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं सुनील के पत्नी मेनका राय ने बताया कि आर्मी वालों ने मुझे बताया कि आपके पति शहीद हो गए हैं। इस खबर के बाद पूरा परिवार में मातम छा गया था।

शहीद जवान ने अपने परिवार की फोन कर कहा मैं अभी जिंदा हूं।

पत्नी ने कहा मेरी जिंदगी लौटी।

सुनील के शहादत की खबर सुनकर उनका पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था, लेकिन बुधवार सुबह जैसे ही सुनील का फोन आया तो उनकी पत्नी ने कहा कि मेरा सुहाग सुरक्षित है।उन्होंने कहा कि सुनील नाम के किसी और जवान की शहादत हुई थी, लेकिन एक जैसा नाम होने के कारण गलतफहमी हो गया था। सुनील को सुरक्षित होने की खबर मिलने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

शहीद जवान ने अपने परिवार की फोन कर कहा मैं अभी जिंदा हूं।

जवान और उसके पापा के एक ही नाम से हुआ भरम।

चीन का साथ झड़प में जो जवान शहीद हुए थे उनका नाम सुनील राय है और उनके पापा का नाम सुखदेव राय है,और छपरा का जवान सुनील राय के पिता का नाम भी सुखदेव राय है इसी के चलते भ्रम हो गया था। छपरा रविंद्र राय ने बताया कि मंगलवार शाम को सेना के अधिकारी ने फोन करके जानकारी दी कि सुनील कुमार शहीद हो गए हैं, लेकिन बुधवार सुबह सुनील से बात हुई थी परिवार ने राहत की सांस ली ।

Written by – Ankit Kunwar