दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू , इस तरह कर सकेंगे आवेदन

0
351

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में विद्यार्थिओं के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से शुरू कर दी है। आवेदन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जा सकते हैं और पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पिछले साल 30 मई से 22 जून के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई थी और 28 जून को पहली कट-ऑफ की घोषणा की गई थी। इस साल कोरोना महामारी के कारण प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई है। आवेदन चार जुलाई रात 11 बजकर 59 मिनट तक किया जा सकेगा। विद्यार्थियों के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है | साथ ही पंजीकरण पोर्टल भी खोला गया है |

दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू , इस तरह कर सकेंगे आवेदन

विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर दाखिला लिंक पर जाना होगा। विद्यार्थी पंजीकरण शुल्क आसानी से ऑनलाइन मॉड में डेबिट, क्रेडिट व नेट बैकिंग से कर सकेंगे। विद्यार्थियों को दाखिला लिंक पर जाकर अपने ईमेल के जरिए अपना पंजीकरण करना होगा। यूजी कोर्सेज में मेरिट आधारित कोर्सेज के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 250 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्लूडी वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये देनी होगी । इसी प्रकार एंट्रेंस आधारित कोर्सेज में सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क 750 रुपये रखा गया है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू , इस तरह कर सकेंगे आवेदन

महामारी के संकट के कारण सीबीएसई ने कक्षा 12 की शेष सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था, 12 प्रमुख विषयों की परीक्षाएं अब 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली हैं। हालांकि, एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बोर्ड से महामारी के दौरान परीक्षा के बजाय आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को चिह्नित करने जैसे विकल्पों पर विचार करने के लिए कहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय की कट-ऑफ की तारीख तारीख को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि यह कोई नहीं जानता है कि सीबीएसई के परिणाम कब घोषित किए जाएंगे। अस्थायी योजनाओं के अनुसार, छात्रों को सीबीएसई के परिणामों के बाद अपने अंक दर्ज करने के लिए लगभग 10 दिन मिलेंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध 77 महाविद्यालय में 75 कोर्सेज में छात्रों का दाखिला कट ऑफ आने के बाद उन्हें दस्तावेजों की जाँच के लिए कॉलेज नहीं जाना होगा। विद्यार्थियों का एडमिशन पहले हो जाएगा और दस्तावेजों की जाँच कॉलेज खुलने के की जाएगी । आवेदन के समय छात्रों को दसवीं व बारहवीं के दस्तावेजों के साथ फोटो व अपने हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।

  • Written By Om Sethi