फरीदाबाद : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कंफर्म मरीज और उनके संपर्क में आने वाले लोगों के घरों के बाहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खतरे का पोस्टर लगाया जा रहा है। इससे घर में रहने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन हो कर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके घर से कूड़ा करकट उठाने वाले लोग भी बड़ी मुश्किलों से आप आते हैं रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों को भी उन तक प्रदान करना बेहद मुश्किल हो उठता है।
इस क्वॉरेंटाइन का समय समाप्त होने के बाद पोस्टर को भी हटा दिया जाता है लेकिन 14 से 28 दिनों के बीच लोगों की समस्या भी बढ़ जाती है ।घर का एक एक सदस्य इस परेशानी से गुजरता है । घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टर लगाए जाने से रोग का तो डर होता ही है ऐसे के साथ अन्य परेशानियां भी होती हैं। इसलिए यदि आपके घर के आसपास क्वॉरेंटाइन से निकले लोग हों तो इंसानियत के नाते उनका हौसला बढ़ाना अति आवश्यक है क्योंकि इन 14 से 28 दिनों के बीच वे बाहरी दुनिया से बिल्कुल पड़े हो जाते हैं । इसलिए इस गंभीर परिस्थिति में उनका हौसला बढ़ाएं और सामान्य होने में साथ दें।