फरीदाबाद पुलिसकर्मी अाए कोरोना की चपेट में, जनता की सुरक्षा पर लग सकता है प्रश्नचिन्ह

0
294

फरीदाबाद में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन सैकड़ों नए मामलों के साथ बढ़ता जा रहा है वही रोजाना औसतन 4 से 5 नए मरीजों की मौत ने फरीदाबाद जिला प्रशासन की चिंताओं को कई गुना बढ़ाया हुआ है। फरीदाबाद में अभी तक करीब 52 लोग इस घातक वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गवा चुके हैं जो पूरे हरियाणा प्रदेश में होने वाली कोरोना पीड़ितों की मृत्यु का करीब 33% है।

फरीदाबाद पुलिसकर्मी अाए कोरोना की चपेट में, जनता की सुरक्षा पर लग सकता है प्रश्नचिन्ह
प्रतीकात्मक छवि

फरीदाबाद में कोरोना की घातक स्थिति का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद में वर्तमान में स्वास्थ्य कर्मचारियों से लेकर पुलिस कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी एवं अन्य सरकारी विभागों के कई कर्मचारी भी इस वायरस की जद में आ चुके हैं।

इसी के चलते आज 21 जून को फरीदाबाद के नहर पार इलाके के पल्ला थाने में कार्यरत 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें फ़िलहाल सेक्टर 31 के समुदायिक केंद्र में आइसोलेट किया गया है।

फरीदाबाद पुलिसकर्मी अाए कोरोना की चपेट में, जनता की सुरक्षा पर लग सकता है प्रश्नचिन्ह

13 पुलिस वालों का एक साथ पॉजिटिव पाया जाना फरीदाबाद प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए काफी चिंताजनक खबर है। फ़िलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कि का रही है और पुलिस वालों के परिजनों की भी जांच हो रही है जिससे इस संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकेगा।

संक्रमित पाए गए 13 पुलिसकर्मियों में 6 एसआई 2 हेड कॉन्स्टेबल 4 कॉन्स्टेबल एवं एक एसपीओ समेत एक अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। फिलहाल सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश स्वास्थ्य विभाग कर रहा है ताकि संक्रमण को और अधिक लोगो में फैलने से रोका जा सके।

फरीदाबाद पुलिसकर्मी अाए कोरोना की चपेट में, जनता की सुरक्षा पर लग सकता है प्रश्नचिन्ह
प्रतीकात्मक छवि

ऐसे में नहरपार के पुलिसकर्मियों का पॉजिटिव पाया जाना जनता कि सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगता है। क्यूंकि हाल ही में नहर पार से कई आपराधिक मामले सामने आ रहे है जिनपर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस पुरजोर प्रयास कर रही है।

फरीदाबाद पुलिसकर्मी अाए कोरोना की चपेट में, जनता की सुरक्षा पर लग सकता है प्रश्नचिन्ह
प्रतीकात्मक छवि

फरीदाबाद में पहले भी कोई पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस आयुक्त केके राव द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को पब्लिक डीलिंग के वक्त अधिक सावधानियां बरतने के लिए निर्देश जारी किए गए थे लेकिन उसके बाद भी इस प्रकार एक साथ 13 पुलिसकर्मियों का संक्रमित पाए जाना फरीदाबाद पुलिस के लिए चिंताजनक खबर है।