दृढ़ निश्चय के साथ मानसिक ताकत को शारीरिक ताकत से जोड़कर आगे बढ़ें युवा: सतबीर सिंह मान

0
283

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने कहा कि युवा मानसिक ताकत को शारीरिक ताकत के साथ जोड़कर दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि आज खेलों के क्षेत्र में बहुत बड़ी संभावनाएं हैं और युवाओं को अपने दृढ़ निश्चय के साथ इन अवसरों का फायदा उठाना है।

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान शुक्रवार सांय सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाराष्ट्र से आयी सय्यद सलीम एंड पार्टी द्वारा आयोजित साहसिक करतब प्रदर्शन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

दृढ़ निश्चय के साथ मानसिक ताकत को शारीरिक ताकत से जोड़कर आगे बढ़ें युवा: सतबीर सिंह मान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय प्रतिभाओं व कलाओं को आगे बढ़ने का मौका किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हुनर भरा हुआ है और हमें उसकी कद्र करनी होगी।

उन्होंने सय्यद सलीम एंड पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि बालों से बस को खींचना, बालों से दो साईकिलों को पंखे की तहत चलाना, दातों से जीप को खींचना, मुक्का मारकर पत्थर तोड़ने व दातों से भारी पत्थर को फेंकने, पलकों से प्लास्टिक की कुर्सी उठाने सहित कई कारनामों की सराहना करते हुए कहा कि यह कारनामें एक कठिन साधना का परिणाम हैं।

दृढ़ निश्चय के साथ मानसिक ताकत को शारीरिक ताकत से जोड़कर आगे बढ़ें युवा: सतबीर सिंह मान

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस तरह के करतब खुद करने का प्रयास न करें। इस अवसर पर एसडीएम परमजीत सिंह चहल ने भी सभी का स्वागत किया। महाराष्ट्र से आए कलाकर सय्यद सलीम ने कहा कि यह टीम खानदानी परंपराओं को आगे बढ़ा रहे हैं और देशभर में घूमकर लोगों को इस कला से वाकिफ करवा रहे हैं।

दृढ़ निश्चय के साथ मानसिक ताकत को शारीरिक ताकत से जोड़कर आगे बढ़ें युवा: सतबीर सिंह मान

इस अवसर पर खेल विभाग के उप-निदेशक गीरिराज, अर्जुन अवार्डी, रिटायर्ड उपनिदेशक अशोक सैनी, जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा, ओलंपियन रंजीत भाटी सहित सभी खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी व उनके परिजन मौजूद थे।