बल्लभगढ़ में दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकूबाजी और कुल्हाड़ी से हमले में एक की मौत

0
341

बल्लभगढ़: जहां एक तरफ कोविड-19 रुकने का नाम नहीं ले रहा वही खबर आई है कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में शुक्रवार की शाम दो पक्षों में जमकर चाकू बाजी हुई और कुल्हाड़ी चली।

इस हिंसक झड़प में एक 30 वर्षीय सोनू खान की मौके परे मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मीडिया सूत्रों के अनुसार यह घटना थाना आदर्श नगर क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष कॉलोनी में गली नंबर तीन की बताई जा रही है।

बल्लभगढ़ में दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकूबाजी और कुल्हाड़ी से हमले में एक की मौत

दोनों तरफ से पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से संतोष व मोनू को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि साजिद, रविद्र व पंकज को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इस मामले की सुभाष नगर के थाना आदर्श नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले को शांत कराने की कोशिश की। साथ ही साथ हत्या के आरोपी के धर पकड़ में जुट गई है। पुलिस घटना किन वजहों से हुई है, इसकी जांच में भी जुटी है।

बल्लभगढ़ में दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकूबाजी और कुल्हाड़ी से हमले में एक की मौत

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की छानबीन और कार्यवाही के बाद बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पक्ष आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते चाकू और कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला कर दिया।

Written by: Vikas Singh