ओल्ड फरीदाबाद में नियमों के विरुद्ध खुली दुकानें, प्रशासन क्यों है साइलेंट ?

0
289

फरीदाबाद : कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए लॉक डाउन और सामाजिक दूरी की पालना करना जरूरी है । इसके अलावा आपको बता दें कि जिन इलाकों में नियमों की अवेहलना की जा रही है वहीं कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते नज़र आ रहे है ।

ओल्ड फरीदाबाद में नियमों के विरुद्ध खुली दुकानें, प्रशासन क्यों है साइलेंट ?

जिला प्रशासन द्वारा आदेश है की सोमवार बुधवार और शुक्रवार दाईं तरफ की दुकानें खुलेगी और मंगलवार वीरवार शनिवार को बाई तरफ की दुकानें खोली जाएगी । लेकिन फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे है ।

हालाकि, व्यापार मंडल ने मांग तो यह करी थी कि रविवार की जगह मंगलवार को दुकानें बंद करने का निर्णय लिया जाए ।लेकिन जिला प्रशासन ने इस विषय कि लेकर कोई भी आदेश नहीं सुनाए ।

ओल्ड फरीदाबाद की दुकानदार अभी भी बाज नहीं आ रहे ।सरकार के नियमों कि सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । सम विषम या दाई बाई तरफ दुकानें खोलने के नियम की पालना करना कितना मुश्किल होगा जब दुकानदार रविवार को दुकानें बंद नहीं कर रहे जब की प्रशासन इस मामले को लेकर सख्त है ।

ओल्ड फरीदाबाद में नियमों के विरुद्ध खुली दुकानें, प्रशासन क्यों है साइलेंट ?

हालाकि दुकानों को खोलने के आदेशों में ये ज़ाहिर था कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही केवल रविवार को खोली जाएंगी जैसेकी डेयरी, मेडिकल स्टोर इत्यादि को खोलने के आदेश थे ।
लेकिन कुछ दुकानदार इसी की आड़ में छिपकर नियमो की अवहेलना कर रहे है ।

पिछले कुछ दिनों पहले निगम द्वारा ओल्ड की मार्केट दुकानदारों के चालान भी काटे गए लेकिन दुकानदार अब भी बाज नहीं आ रहे ।अब हमारे दर्शक है बताएं ऐसे नियम तोड़ने वाले दुकानदारों के विरूद्ध क्या एक्शन लिए जाए जो सरकार के नियमों की तो धज्जियां उड़ा रहे है लेकिन साथ ही साथ आम जन के लिए भी कोरोना बम बन रहे है ।