फरीदाबाद में नहीं आयेगी पानी की कमी , 10नए रेनीवेल लगने से मिलेगा 6 लाख लीटर एक्स्ट्रा पानी।

0
321

पेयजल समस्या से जून-जुलाई 1 लोगों के लिए राहत भरी खबर है फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने यमुना किनारे तक नहीं देने व लगाने की योजना तैयार की है इसकी डीपीआर तैयार कर उच्चाधिकारियों को मंजूरी के लिए भेजी गई है अधिकारियों की मंजूरी के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

शहर में पेयजल एक बड़ी समस्या है पानी संकट से जूझ रहे लोग आए दिन नगर निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचाते हैं जिससे निगम अधिकारी भी काफी परेशान है शहर को भरपूर पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने योजना तैयार कि है।

फरीदाबाद में नहीं आयेगी पानी की कमी , 10नए रेनीवेल लगने से मिलेगा 6 लाख लीटर एक्स्ट्रा पानी।

योजना के तहत यमुना नदी किनारे 12 साइटों पर पूजन स्तर की जांच की जा रही है जहां अच्छा और कम ऊंचाई पर पानी उपलब्ध हो जाएगा वहां रहने वाली लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

फरीदाबाद में नहीं आयेगी पानी की कमी , 10नए रेनीवेल लगने से मिलेगा 6 लाख लीटर एक्स्ट्रा पानी।

एफएमडीए अधिकारी के अनुसार रेनीवेल ऐसी जगह लगाए जाए। जहां दो दशक तक भूजल स्तर बरकरार रहे इसके लिए प्रयास यह भी है कि इसके लिए पंचायती जमीन मिल जाए जिससे यह प्रक्रिया जल्द सीरी चढ़ाई जा सके।

फरीदाबाद में नहीं आयेगी पानी की कमी , 10नए रेनीवेल लगने से मिलेगा 6 लाख लीटर एक्स्ट्रा पानी।

निजी लोगों की जमीन खरीदने में लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा शहर वासियों को नगर निगम के 16 और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के छह बेनीवाल से पेयजल की सप्लाई दी जा रही है लेकिन भूजल स्तर काफी नीचे जाने से पूर्ण मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है।

फरीदाबाद में नहीं आयेगी पानी की कमी , 10नए रेनीवेल लगने से मिलेगा 6 लाख लीटर एक्स्ट्रा पानी।

वहीं 10 रेनीवेल लगने के बाद 100 एमएलडी पानी सेहरवासियो को मिल सकेगा सेहावासी फिलहाल पेयजल किल्लत का सामना कर रहे है।300 एमएलडी से अधिक मांग है।

फरीदाबाद में नहीं आयेगी पानी की कमी , 10नए रेनीवेल लगने से मिलेगा 6 लाख लीटर एक्स्ट्रा पानी।

जबकि 260 के करीब सप्लाई हो रही है कई जगह तो रहने वालों की सप्लाई काफी कम है और कई सेक्टरों में पानी दो से तीन बार आता है इस असमानता की वजह से भी लोग काफी परेशान है।

फरीदाबाद में नहीं आयेगी पानी की कमी , 10नए रेनीवेल लगने से मिलेगा 6 लाख लीटर एक्स्ट्रा पानी।

नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के 22 दिन में अब एफएमडीए के पास आ गए हैं इनका रखरखाव एफएमडीए द्वारा किया जा रहा है यहां से पानी बूस्टर तक पहुंचाने का काम एफएमडीए का है।बाकी शहर में सप्लाई एफएमडीए के पास है।