फरीदाबाद : शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक अतिक्रमण की आए दिन खबर सुनने को मिलती है लोग बिना किसी की इजाजत लिए बगैर ही अपनी दुकानें बना लेते हैं यही नहीं कभी-कभी तो लोग वहां घर बनाकर भी देने लग जाते हैं इस तरह गैरकानूनी ढंग से जमीन पर कब्जा करना बेहद गलत है ।
पहले तो लोग अतिक्रमण कर लेते हैं उसके बाद जब जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हटाया जाता है तो इस बात के विरुद्ध आवाज उठाते हैं और अपनी गलती होने के बावजूद भी प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहराते हैं।
लेकिन फरीदाबाद जिला प्रशासन इन दिनों अतिक्रमण के मामले में बेहद चौकन्ना हो चुका है क्योंकि अधिकतर अतिक्रमण की जगहों पर ही भीड़ भाड़ देखने को मिलती है और कोरोना काल के दौरान भीड़ भाड़ होना यानी कि खतरे को दावत देना है।
फरीदाबाद नीलम बाटा रेलवे लाइन के नजदीक हो रहे अतिक्रमण पर सरकार ने एक्शन लिया इंदिरा कॉलोनी हुआ मुझे सर फाटक के बीच स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4-5 के नजदीक अतिक्रमण की हुई 15 झुग्गियां हटाई गई।
रेलवे लाइन के पास लोगों द्वारा अतिक्रमण पिछले कई सालों से किया गया था जिसे कल रेलवे कर्मचारियों एवं पुलिस बल द्वारा हटा दिया गया इस दौरान लोगों ने आवाज भी उठाई लेकिन जिला प्रशासन फरीदाबाद है सूझ बूझ के साथ अतिक्रमण को बढ़ने से रोका और हो रहे अतिक्रमण को हटा दिया।