सरकार की लापरवाही की वजह से निगम कर्मचारियों के हाथों में नहीं दिखे ग्लव्स

0
321
 सरकार की लापरवाही की वजह से निगम कर्मचारियों के हाथों में नहीं दिखे ग्लव्स


फरीदाबाद : कोरोना महामारी के चलते फरीदाबाद में कोई भूखा ना रहे , फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. यष गर्ग के आह्वान को पूरा करने की खातिर निगम की कर्मचारियों की सात टीमें सुबह दस बजे से निगम क्षेत्र की छोटी-छोटी कालोनियों, तंग बस्तियों, झुग्गियों आदि क्षेत्रों में गाड़ियों, स्कूटरों व मोटर साईकलों पर खानों के पैकट निकल कर जुनूनी तरीके से निकल पड़तें हैं और ये टीमें जब तक चैन से नहीं बैठती ।

ये कर्मचारी छोटी छोटी झोपडिय़ों में भी जा कर अपना कार्य कर रहे है लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए कुछ इंतजाम नहीं किए जा रहे है।

यदि ऐसा रहा तो इस मदद करने के उद्देश्य से लोगों ने बीमारी फैल सकती है। इसलिए प्रशासन को इन कर्मचारियों तक ग्लव्स और मास्क की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करानी चाहिए और जो ग्लव्स व मास्क ना पहनें उनसे सख्ती से पेश आए।

सरकार की लापरवाही की वजह से निगम कर्मचारियों के हाथों में नहीं दिखे ग्लव्स

लेकिन देखा जा रहा है कि घरों को सैनिटाइज करते वक्त भी इन कर्मचारियों ने हाथों में ग्लव्स नहीं पहन रखे है। इस कारण वो इस बीमारी से संक्रमित होने की संभावनाएं बाद जाती है सरकार को इन कर्मचारियों को को जान पर खेल कर कार्य कर रहे उन तक भी ग्लव्स की सुविधा प्रदान करनी चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here