सलमान खुर्शीद की नई किताब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए वकीलों ने सेंट्रल थाने में दायर की शिकायत

0
325

कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अपने द्वारा लिखी गई और हाल ही में प्रकाशित की गई किताब “सनराइज ओवर आयोध्या” में हिंदुओं की तुलना आतंकवादी व हिंदुत्व की तुलना तालिबान, आईएसआईएस व बोको हराम जैसे आतंकवादी संगठनों की विचारधारा से करने से नाराज फरीदाबाद के वकीलों ने आज सलमान खुर्शीद के व किताब के प्रकाशक के खिलाफ थाना सेंट्रल, फरीदाबाद में लिखित शिकायत दी।

उक्त शिकायत में वकीलों ने सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने व सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। क्रिएटिव लाॅयर्स फ्रंट के अधिवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के अधिकतर नेताओं की हिंदुत्व को समय-समय पर अपमानित करने की आदत बन चुकी है।

सलमान खुर्शीद की नई किताब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए वकीलों ने सेंट्रल थाने में दायर की शिकायत

जो इस प्रकार के कृत्यों से कांग्रेसी नेताओं की मानसिकता उजागर होती है कि वह केवल चुनाव आने के दौरान हिंदुओं व हिंदुत्व के समर्थक व पैरोकार बनने का ढोंग मात्र करते हैं परंतु असल में उनके दिमाग में हिंदुओं व हिंदुत्व के प्रति जहर भरा हुआ है जो अक्सर सामने आ जाता है।

सलमान खुर्शीद की नई किताब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए वकीलों ने सेंट्रल थाने में दायर की शिकायत

अधिवक्ताओं ने अपनी शिकायत की प्रतियां भेजते हुए गृह मंत्री, हरियाणा सरकार व गृह मंत्री, भारत सरकार उक्त किताब के लेखक सलमान खुर्शीद व प्रकाशक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की माँग की। इस अवसर पर मनोज शर्मा, अवधेश शर्मा, विष्णु शर्मा, राजकुमार नागर, भीष्म नारायण मुद्गल, गंगाराम बघेल, रविंदर अधाना, सुनील दीक्षित, मनीष व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे।