प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने किसानों को लेकर एक बहुत ही अहम निर्णय लिया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि अब तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस लेने के लिए तैयार हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इस निर्णय के बाद कई लोग ट्वीट कर पीएम मोदी के साथ सहमति दिखाते नजर आ रहे हैं।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कृषि कानूनों की वापसी पर निर्णय लेने के बाद ट्वीट किया है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।
कांग्रेस पार्टी से अलग हुए थे कैप्टन
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपनी एक नई पार्टी बना ली। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी है।
नई पार्टी बनाने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने BJP नेताओं के साथ–साथ कांग्रेस के भी कई नेताओं से भी मुलाकात की। कैप्टन भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा था कि सरकार को जल्दी ही कृषि कानून वापस लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लेने के बाद ही पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी के साथ सहमति दिखाते नजर आ रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अच्छी खबर।
Great news! Thankful to PM @narendramodi ji for acceding to the demands of every punjabi & repealing the 3 black laws on the pious occasion of #GuruNanakJayanti. I am sure the central govt will continue to work in tandem for the development of Kisani! #NoFarmers_NoFood @AmitShah
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 19, 2021
गुरु नानक जयंती के अवसर पर प्रत्येक पंजाब के किसानों की मां गों को मानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी।”
बीजेपी नेताओं से करते रहते हैं मुलाकात
कैप्टन अमरिंदर सिंह एक ऐसे नेता है, जो कांग्रेस पार्टी में होने के बावजूद भी अन्य पार्टी के नेताओं से मुलाकात करते थे। नई पार्टी बनाने से पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात कर रहे थे।
राजनीति के जानकार यह भी कयास लगा रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नई पार्टी बना चुके हैं। यह भी संभव है कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव में उतरे।