ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों हो जाओ सावधान। यदि आप फरीदाबाद से गुरुग्राम और दिल्ली सड़क मार्ग पर सफर कर रहे हैं तो कृपया सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा न हो कि आपको पता भी न चलें और आपकी गाड़ी का चालान कट जाए। जी हां, इन दिनों फरीदाबाद से गुरुग्राम और दिल्ली जाने वाले सड़क मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है। जिससे आगे से कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियम न तोड़े।
फरीदाबाद से बदरपुर फ्लाईओवर सड़क मार्ग के जरिए जैसे ही आप टोल टैक्स का भुगतान कर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे तभी आपकी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस के रडार पर आ जाती है।
ओवर स्पीड और सीट बेल्ट न लगाने पर काटे जा रहे हैं चालान
जैसे ही आपकी गाड़ी रफ्तार पकड़ेगी तो वह ट्रैफिक पुलिस के कैमरे की नजर में आ जाएगी और फिर आपकी गाड़ी का चालान काट दिया जाएगा। इसके अलावा सीट बेल्ट न लगाने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं। फरीदाबाद से लेकर दिल्ली और गुरुग्राम में जगह-जगह सीट बेल्ट न लगाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।
बदरपुर फ्लाईओवर पर संभलकर चलाएं कार
टोल नाका पार करने के बाद जैसे ही आपकी गाड़ी बदरपुर फ्लाईओवर पर चढ़ेगी और आपकी गाड़ी की स्पीड यदि 50 किलोमीटर से ज्यादा है तभी आपकी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस के कैमरे की नजर में आ जाएगी और मौके पर ही आपकी गाड़ी का चालान काट दिया जाएगा।
बता दें कि बदरपुर फ्लाईओवर पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार निर्धारित की गई है। यदि आप इससे अधिक रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे हैं तो तुरंत आपकी गाड़ी का ओवरस्पीड का चालान काट दिया जाएगा।
इसके कारण लोगों में परेशानी का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि यह दोनों सड़क तेज रफ्तार वाहनों के लिए बनाई गई है इसलिए स्पीड लिमिट बढ़ाई जानी चाहिए।
फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड़ पर भी कट रहे चालान
इसी तरह गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाले सड़क मार्ग पर भी धड़ल्ले से ओवर स्पीड के चालान काटे जा रहे हैं। सुबह 8 बजे ही ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी चालान करने के लिए इस रोड़ पर खड़ी हो जाती है और ओवर स्पीड वाहनों के पकड़कर चालान काट रही है।
बता दें कि कारों के लिए इस रुट पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड निर्धारित की गई है। इसलिए गति नियमों का पालन करते हुए ही इन सड़क मार्गों पर अपने वाहनों को चलाएं ताकि ट्रैफिक पुलिस के कैमरे से बचा जा सके।