ऐश्वर्या राय की बेटी होने की कीमत चुका रही है बेटी आराध्या, जया बच्चन से गलती से निकल गया किया बड़ा सच

    0
    430

    स्टार किड्स हमेशा ही भारत में चर्चा का विषय बने रहते हैं। आराध्या बच्चन भारत के मशहूर परिवार बच्चन फैमिली से ताल्लुक रखती है जिसकी वजह से वह आए दिन मीडिया की लाइमलाइट में रहती है। वही 16 नवंबर 2011 में मुंबई में आराध्या बच्चन का जन्म हुआ था और यह अब 10 साल की हो चुकी है वही अपने मम्मी पापा यानी कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गई हुई है।

    उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। आराध्या बच्चन पूरे बच्चन परिवार की लाडली है खास करके अपने दादा दादी की। वहीं उनके दादा दादी आराध्या बच्चन पर जान छिड़कने हैं।

    ऐश्वर्या राय की बेटी होने की कीमत चुका रही है बेटी आराध्या, जया बच्चन से गलती से निकल गया किया बड़ा सच

    अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोडपति सीजन 13 में नजर आ रहे हैं और इस दौरान मुख्य अपनी पोती आराध्या बच्चन के बारे में बातचीत करते ही रहते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोडपति सीजन 13 में अपनी पोती की सलाह तो और अन्य चीजों के बारे में बात कर लेते हैं वही आराध्या भी अपनी दादी जया बच्चन को भी ज्यादा प्यारी हैं वह आराध्या को लेकर काफी केयरिंग भी है।

    ऐश्वर्या राय की बेटी होने की कीमत चुका रही है बेटी आराध्या, जया बच्चन से गलती से निकल गया किया बड़ा सच

    जब उनका जन्म हुआ तब से लेकर आज तक सभी लोग उनकी तुलना उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन से करते हैं हर कोई आराध्या बच्चन के अंदर जूनियर ऐश्वर्या की उम्मीद है कि वह अपनी मां की तरह ही खूबसूरत के मापदंडों पर खरी उतरेगी वहीं इस विषय को लेकर जया बच्चन सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी पोती के नेन नेक्स को लेकर एक बड़ी बात की थी।

    ऐश्वर्या राय की बेटी होने की कीमत चुका रही है बेटी आराध्या, जया बच्चन से गलती से निकल गया किया बड़ा सच

    दोनों ही दादा दादी उन्हें बेहद प्यार देते हैं। जया बच्चन का कहना था कि आराध्या बच्चन फिलहाल काफी छोटी है वह उतनी ही मासूम और प्यारी हैं जितने अन्य बच्चे होते हैं आराध्या में अपने माता-पिता दोनों की हालांकि अधिकतर लोग आराध्या में ऐश्वर्या राय की सुंदरता देखने की कोशिश करते हैं वही आराध्या बच्चन की हाइट काफी अच्छी है।