गलवान घाटी में भारत के वीर सपूतों की हत्या के विरोध में प्रदेशभर में आक्रोश है। जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है।
वहीं स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद पश्चिम के द्वारा चीन के खिलाफ जवाहर कालोनी, डबुआ कालोनी व प्याली चौक पर रैली निकाल कर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान दीप जलाकर व 2 मिनट का मौन रखकर शहीद हुए सैनिकों को श्रदांजलि दी गई। मंच के सभी सदस्यों ने चीन की वस्तुओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का संकल्प लिया व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की ताकि अपना भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर भारत बन सके। इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक डिजिटल हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है, सभी लोग इस अभियान का हिस्सा बने। मंच ने कहा कि इस www.joinswadeshi.com वेबसाइट से स्वदेशी विदेशी की जानकारी ले।
फरीदाबाद स्थित प्याली चौक पर मंच के सदस्यों ने इकट्ठा होकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि चीन हमेशा से धोखेबाज रहा है। उसके सामानों का मोह त्यागना होगा। अब चाइनीज सामान का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि देश के वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी। इसके बाद उन्होंने चीनी राष्ट्रपति के पूतले में आग लगाकर अपना गुस्सा प्रकट किया। गौरतलब हो कि चीन द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया और 20 जवान शहीद हो गए थे।
इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सम्पर्क प्रमुख अमरदीप सिंह, जिला संयोजक जितेंद्र कुमार, सह जिला संयोजक दुर्गेश कश्यप व जिला विद्यार्थी प्रमुख धरमवीर, सूरज कुमार, गिरीश लखानी व कपिल बघेल व समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
निवेदक –
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…