दिल्ली में प्रेमी – प्रेमिका घुसे राष्ट्रपति भवन के गेट के अंदर, कमांडो और गार्ड के छूटे पसीने

0
543

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के गेट के पास तब हड़कंप मच गया जब जबरदस्ती एक कार राष्ट्रपति भवन के गेट से अंदर घुसते चला गया।आपको बताते चलें कि राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से उस कार ने जबरदस्ती एंट्री ली इसके बाद वहां पर घमासान हो गया।

जबरन एंट्री लेने के तुरंत बाद सुरक्षा कमांडो हरकत में आ गए और उन लोगों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ और पीछा करने के बाद रक्षा कमांडो ने उस गाड़ी को घेर लिया उसके बाद उसमें से एक युवक और युवती पकड़े गए।

दिल्ली में प्रेमी - प्रेमिका घुसे राष्ट्रपति भवन के गेट के अंदर, कमांडो और गार्ड के छूटे पसीने

सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत ने अपनी गिरफ्तारी में लेने के बाद 24 घंटे तक पूछताछ किया और पता चला कि वह युवक काफी नशे में था और अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए ले गया था और इसी दरमियान उसने यह हरकत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दिल्ली में प्रेमी - प्रेमिका घुसे राष्ट्रपति भवन के गेट के अंदर, कमांडो और गार्ड के छूटे पसीने

राष्ट्रपति भवन के गेट से जबरन कार से घुसे संदिग्ध से हड़कंप मचा। गेट नंबर 35 से कार ने की एंट्री। सुरक्षा कमांडो ने पीछा कर कार को घेरा, युवक युवती पकड़े। 24 घंटे सुरक्षा एजेंसियों ने की सख्त पूछताछ। नशे में था युवक। गर्लफ्रेंड को घुमाने ले गया था पुलिस ने किया केस दर्ज।

दिल्ली में प्रेमी - प्रेमिका घुसे राष्ट्रपति भवन के गेट के अंदर, कमांडो और गार्ड के छूटे पसीने