स्नान कराते समय लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, बिलख-बिलख कर रोने लगा पुजारी,इलाज कराने पहुंचा अस्पताल

0
655

कहते हैं कि भगवान और भक्त का रिश्ता दिल से जुड़ा होता है।साथ ही अगर कभी भी उनका भक्त कोई समस्या में होता हैं तो , तो भगवान उसके सारे कष्ट दूर करते हैं। साथ ही वहीं भगवान को खुश करने के लिए भक्त अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता है। और भगवान के प्रति आस्था की एक अनोखी मिसाल उत्तर प्रदेश के आगरा में देखने को मिली, जहां उनके कृष्ण भगवान की मूर्ति का हाथ टूटने पर पुजारी रोते-रोते अस्पताल पहुंच गया।

और आपको बता दे की, अस्पताल पहुंचकर पुजारी डॉक्टर्स से कृष्ण भगवान की मूर्ति का इलाज करने की मिन्नतें करने लगा। साथ ही पुजारी ने डॉक्‍टर्स से रोते-रोते बताया कि नहलाते समय कृष्ण भगवान का हाथ टूट गया था। और पुजारी ने डॉक्टर्स से लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर चढ़ाने को कहा।

स्नान कराते समय लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, बिलख-बिलख कर रोने लगा पुजारी,इलाज कराने पहुंचा अस्पताल

साथ ही आपको बता दे की पुजारी के इस अनुग्रह पर पहले तो डॉक्टर को कुछ समझ नहीं आया और वह पुजारी को समझाने लगे कि मूर्ति का प्लास्टर कैसे करें? हालांकि जब पुजारी लगातार डॉक्टर से मिन्नत करता रहा तो डॉक्टर ने पुजारी की भावनाओं का सम्मान करते हुए कृष्ण भगवान की मूर्ति का इलाज करने को सहमत हुए।

इसके बाद अस्पताल में भगवान कृष्ण का पंजीकरण करने के बाद डॉक्टर ने उनके हाथों की जांच की और फिर प्लास्टर बांध दिया। इसके बाद पुजारी काफी खुश हो गया। और पुजारी ने बताया कि लड्डू गोपाल का हाथ टूटने के बाद उसने पहले अपने से प्लास्टर चढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था।इसके बाद लड्डू गोपाल को अपने गोद में लेकर जिला अस्पताल भागा।

स्नान कराते समय लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, बिलख-बिलख कर रोने लगा पुजारी,इलाज कराने पहुंचा अस्पताल

आपको बता दे की कृष्ण भगवान की मूर्ति के साथ पुजारी का रोते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर लोग पुजारी की भक्ति की भावना की जमकर तारीफ भी कर रहे थे ।