महीनों बाद स्कूल आया तो ख़ुशी से उछल पड़ा छात्र, टीचर ने जड़े थप्पड़ तो सर्जरी की आ गई नौबत

    0
    472

    बचपन में हम सभी को स्कूल जाना काफी कठिन का काम लगता था। स्कूल में मन भी नहीं लगता था। पश्चिनम बंगाल के हुगली ज‍िले से एक चौंकाने वाली खबर आई आई है जहां उत्तरपाड़ा के अमरेंद्र विद्यापीठ में टीचर को छात्र की खुशी सही नहीं गई तो उन्होंने दसवीं के छात्र की कनपटी पर थप्पड़ जड़ द‍िया। छात्र 20 महीने बाद ट‍िफ‍िन ऑवर में ट‍िफि‍न बजाकर स्कूल आने की खुशी मना रहा था।

    यह मामला बेहद ही अजीब है। काफी चर्चा हो रही है इस मामले की। हद तो तब हो गई जब छात्र स्कूल के प्रिंसिपल के पास अपनी शिकायत दर्ज कराके बाहर निकल रहा तो था तो गुस्से में तमतमाए शिक्षक ने दोबारा छात्र की कनपटी के नीचे थप्पड़ जड़ दिया।

    महीनों बाद स्कूल आया तो ख़ुशी से उछल पड़ा छात्र, टीचर ने जड़े थप्पड़ तो सर्जरी की आ गई नौबत

    थप्पड मारने की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। यह घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। इस थप्पड़ के बाद छात्र को कान के नीचे काफी पीड़ा महसूस होने लगी। घर जाकर उसने अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद उसके माता-पिता उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने पीड़ित छात्र को प्राथमिक उपचार करने के बाद 6 से 8 हफ्ते के लिए ऑब्जर्वेशन में रखने का सुझाव दिया है।

    महीनों बाद स्कूल आया तो ख़ुशी से उछल पड़ा छात्र, टीचर ने जड़े थप्पड़ तो सर्जरी की आ गई नौबत

    जिसके बाद उसके कनपटी की सर्जरी करने की भी जरूरत पड़ सकती है। इस मामले के बाद पीड़ित छात्र के माता-पिता ने उत्तरपाड़ा थाने में केस दर्ज कराया है। इस घटना में अभियुक्त शिक्षक गौतम रूईदास में दसवीं कक्षा के छात्र सुभोज‍ित मन्ना को दो बार कनपटी के नीचे थप्पड़ मारा। पहली बार थप्पड़ मारने के बाद पीड़ित छात्र जब स्कूल के प्रिंसिपल से मौखिक शिकायत दर्ज करने के बाद प्रिंसिपल के कक्ष से बाहर निकल रहा था।

    हरियाणा: ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते हो गई मोहब्बत, 17 साल के स्टूडेंट के साथ फरार  हुई तलाकशुदा टीचर | Tuition teacher absconded with 17 year old student in  haryana | TV9 Bharatvarsh

    तो दोबारा शिक्षक ने छात्र के कनपटी पर थप्पड़ जड़ द‍िया। इस मामले में तथाकथित आरोपी शिक्षक ने बताया कि उनका संबंधित छात्र को थप्पड़ मारने का कोई इरादा नहीं था और न ही उस छात्र से उनकी कोई व्यक्तिगत शत्रुता है। उन्होंने सिर्फ अनुशासन पालन करने के लिए उससे कहा था और इसी दौरान हाथापाई में हो सकता है क‍ि उसके कान के नीचे उनका हाथ लग गया हो।