सकारात्मक सोमवार को देखें सेक्टर 15 में कैसे, लोगों की सुरक्षा को लेकर जागरूक है RWA

0
327


फरीदाबाद कोरोना काल के दौरान लोगों में काफी हद तक नकारात्मक सोच उत्पन्न हो चुकी है इसलिए पहचान फरीदाबाद की ओर से एक मुहिम चलाई गई है जिसको सकारात्मक सोमवार नाम दिया गया है इस मुहिम के बारे में यदि हम बात करें तो सीधे-सीधे यह कहा जा सकता है कि सोमवार के दिन आपको हमारे चैनल पर फरीदाबाद शहर की सभी सकारात्मक खबरें ही देखने को मिलेगी।

सकारात्मक सोमवार को देखें सेक्टर 15 में कैसे, लोगों की सुरक्षा को लेकर जागरूक है RWA


कोरोना वायरस के बचाव के लिए सेक्टर 15 आरडब्लूए ने बड़ी सूझबूझ से इस महामारी का सामना करने के लिए इंतजाम किए हैं । जब हमारी टीम द्वारा सेक्टर 15 का रुख किया गया तो यह देखने को मिला कि सेक्टर 15 के एंट्री और एग्जिट गेट पर गार्ड द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी के साथ सैनिटाइजर से हाथों को सनिटाइज भी किया जा रहा है ।


महामारी से बचने के लिए व्यक्ति हर एक उपाय अपना रहे हैं इसलिए जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा भी आदेश दिए गए थे कि सभी सेक्टर्स के RWA को अपने इलाके में महामारी से बचाव के पूरे इंतजाम के पूरे इंतजाम रखने होंगे लेकिन सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए इस महामारी की शुरुआत से ही सुरक्षा के इंतजाम करने शुरू कर दिए और सेक्टर 15 के लोगों में भी काफी जागरूकता देखने को मिली।

सकारात्मक सोमवार को देखें सेक्टर 15 में कैसे, लोगों की सुरक्षा को लेकर जागरूक है RWA


थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे गार्ड से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि कोरोना के हिंदुस्तान में कदम रखते हैं सेक्टर 15 की एंट्री और एग्जिट गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को आने जाने की अनुमति दी जाती है।

सकारात्मक सोमवार को देखें सेक्टर 15 में कैसे, लोगों की सुरक्षा को लेकर जागरूक है RWA


यदि फरीदाबाद शहर का हर एक इलाका और इलाके के लोग इसी प्रकार इस महामारी के लिए जागरूक हो जाएं तो वह दिन दूर नहीं कि जब कोरोना का फरीदाबाद शहर से नामो निशान मिट जाएगा ।
सकारात्मक सोमवार के दिन सकारात्मक खबरें देखने के लिए फॉलो बटन दबाएं।