गुरुगमन का नाम छीन रखा गया शुभगमन , जल्द ही बड़ने जा रही बसों की संख्या

0
379

कभी रिश्तेदारों से मिलने के लिए तो कभी बिज़नस के सिलसिले में तो कभी सैर सपाटे के लिए सफर करना ही पड़ता है ।हर व्यक्ति जीवन में किसी न किसी उद्देश्य की वजह से सफर पर जाना पड़ता है ऐसे में कुछ यात्राएं सफल और आरामदायक होती है ।तो कुछ यात्राओं में शुरू से समस्याएं आती है और अंत तक बनी रहती है जब हम किसी उद्देश्य की वजह से यह कार्य से यात्रा करते हैं।

गुरुगमन का नाम छीन रखा गया शुभगमन , जल्द ही बड़ने जा रही बसों की संख्या

तो हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि जिस कारण हम यात्रा कर रहे हैं ।उसमें सफलता मिले तो उसी के चलते गुरुग्राम के लिए एक बस चलाई थी जिसका नाम गुरुगमन रखा गया था।

गुरुगमन का नाम छीन रखा गया शुभगमन , जल्द ही बड़ने जा रही बसों की संख्या

जिले में गुरु ग्राम की तर्ज पर शुभमन नाम से सिटी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया था ।सड़कों पर नए नाम से दौड़ रही बसें लोगों का खूब लुभा रही है ।शहर में सिटी बस सेवा शुरू कर दी गई है अभी 20 बसों का संचालन गुरुग्राम से किया जा रहा है।

गुरुगमन का नाम छीन रखा गया शुभगमन , जल्द ही बड़ने जा रही बसों की संख्या

जबकि 30 बसें आनी बाकी है इसके साथ ही बसों का संचालन एफएमडीए द्वारा किया जाने लगेगा गुरुग्राम में चल रही इन बसों का नाम गुरु कमल सेवा रखा गया है फरीदाबाद में बसों को कोई नाम नहीं दिया गया था

गुरुगमन का नाम छीन रखा गया शुभगमन , जल्द ही बड़ने जा रही बसों की संख्या

एफएमडीए के अंतर्गत आने के बाद अधिकारी चाहते थे कि बस सेवा का कोई अच्छा नाम रखा जाए। जिससे लोग आसानी से बोल सके इसके लिए एफएमडीए द्वारा हाल ही में बस के नाम के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।

गुरुगमन का नाम छीन रखा गया शुभगमन , जल्द ही बड़ने जा रही बसों की संख्या

जिसमें शहर के अनेक लोगों ने हिस्सा लिया था और एफएमडीए को सिटी बस सर्विस के लिए नाम उपलब्ध कराए थे हाल में अधिकारियों ने शुभ गमन के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है इसके साथ ही गुरुगमन नाम से चलने वाली बसों का संचालन अशोक गमन नाम से शुरू कर दिया गया है ।

गुरुगमन का नाम छीन रखा गया शुभगमन , जल्द ही बड़ने जा रही बसों की संख्या

डॉक्टर गरिमा मित्तल का कहना है कि जिले में शुभमन नाम से सिटी बस सर्विस का संचालन शुरू कर दिया गया है इस नाम को लोग आसानी से याद रख सकेंगे