साईं धाम ट्रस्ट निरन्तर लोगों की सेवा के रूप में गरीबों में राशन बांट रही है ।

0
465
 साईं धाम ट्रस्ट निरन्तर लोगों की सेवा के रूप में गरीबों में राशन बांट रही है ।

फरीदाबाद : साईधाम सेक्टर 86, फरीदाबाद, कोरोना महामारी के चलते लोक्डाउन के करण फरीदाबाद सहित देष भर में हजारों लोगों के सामने खाने क समस्या खड़ी हो गई है। लोक्डाउन के दौर जरूरतमंदों को भोजन व राषन वितरित करने में, भूखों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए सरकार और सामजिक संगठन दिल खोलकर मदद कर रहे हैं इनमें शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी एक है जो प्रतिदिन 2500 लागों को खाना खिला रहे हैं।

साईं धाम ट्रस्ट निरन्तर लोगों की सेवा के रूप में गरीबों में राशन बांट रही है ।


संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन के 2500 पैकेट गरीब बस्ती और कस्बों में बांटे जा रहे में शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी की चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता, वाइस चेयरमैन संदीप गुप्ता, मैनेजर के ए पिल्ले, रोहित रुंगटा एवं संदीप सिंघल द्वारा कमेटी का गठन किया गया है, जो जरूतमंदों को खाना मुहैया कराने का काम कर रही है। साईधाम के चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता ने लोगों से आहवान किया कि संकट के इस समय में जरूरतमंदों की मदद करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए निर्देषों का पालन करें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।

साईं धाम ट्रस्ट निरन्तर लोगों की सेवा के रूप में गरीबों में राशन बांट रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here