सिविल अस्पताल में बंदर के कारण एक घंटे तक गुल रही बिजली, जनरेटर भी था खराब

0
417

सोमवार देर शाम सिविल अस्पताल बीके में बिजली की लाइन में फाल्ट आने की वजह से करीब एक घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों और स्टाफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फाल्ट की वजह बिजली लाइन में बंदर का चिपक जाना बताया गया। साथ ही अस्पताल का जनरेटर भी खराब था। करीब एक घंटे बाद सप्लाई बहाल होने पर मरीजों ने राहत की सांस ली।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम अस्पताल की बिजली लाइन में फाल्ट हो गया। जिसकी कारण सभी को परेशानी हो रही थी। जांच में पता चला कि एक बंदर अस्पताल की बिजली लाइन से चिपक गया है।

सिविल अस्पताल में बंदर के कारण एक घंटे तक गुल रही बिजली, जनरेटर भी था खराब

अस्पताल का जेनरेटर भी पहले से खराब था, जिस कारण बिजली जाने पर तुरंत बैकअप नहीं मिल सका और बिजली गुल होने की वजह से अस्पताल परिसर में अंधेरा छा गया। इससे इमरजेंसी व अन्य वार्डों में दाखिल मरीजों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी।

सिविल अस्पताल में बंदर के कारण एक घंटे तक गुल रही बिजली, जनरेटर भी था खराब

मोबाइल की लाइट जलाकर परिजन मरीजों के पास खड़े रहे। करीब एक घंटे बाद बिजली बहाल होने पर मरीजों को राहत मिली, हालांकि इस दौरान अस्पताल में कोई भी गंभीर मामला नहीं आया था।

सिविल अस्पताल में बंदर के कारण एक घंटे तक गुल रही बिजली, जनरेटर भी था खराब

अस्पताल प्रबंधक डॉ. राजेश धीमन ने बताया कि अस्पताल में बिजली की तीन मुख्य लाइन आ रही हैं। एक लाइन में फाल्ट होने से बिजली कट गई। जेनरेटर सेट के खराब होने की सूचना भी बिजली विभाग को दी गई है। इसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन के फॉल्ट को ठीक किया। साथ ही जेनरेटर की खामियों को भी ठीक कर दिया गया है। इलेक्ट्रिशन से बात करने के बाद उन्हें ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लेने को कहा है ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

सिविल अस्पताल में बंदर के कारण एक घंटे तक गुल रही बिजली, जनरेटर भी था खराब