हरियाणा का पहलवान ला रहा है अमेरिकन बहु, पहली नजर में ही दिल हार बैठी थी गोरी मेम

0
700

अपने कई अनोखी कहानिया तो सुनी ही होगी ऐसे कुछ दिलचस्प कहानी आज आपको बताने जा रहे है। जिससे सुन आप सैप भी हैरान हो जाएगी ये कुछ राजा रानी की कहानी जैसी कहानी है जिसमे एक राजा होता है एक रानी होती है उन्हें प्यार हो जाता है और वो शादी कर लेते है।

हरियाणा का पहलवान ला रहा है अमेरिकन बहु, पहली नजर में ही दिल हार बैठी थी गोरी मेम

कुछ ऐसी ही कहानी हरियाणा के पानीपत जिले में गांव सुतना एक पहलवान जिसका नाम निखिल है उसने अखाड़े में कई लोगो की चित किया है लेकिन गौरी मेम के सामने वो भी अपना दिल हार गए। बतादे की जिनके प्यार में निखिल अपना दिल हार चुके है उनका नाम स्टेपनी मारयाना है।
वही अगर बात करे इनकी लव स्टोरी की तो इनकी स्टोरी 6 महीने पहले शुरू ये दोनों इंस्टाग्राम पर मिले वहां इनकी बातें हुई फिर कब दोस्ती प्यार में बदली पता ही न चला।

हरियाणा का पहलवान ला रहा है अमेरिकन बहु, पहली नजर में ही दिल हार बैठी थी गोरी मेम

वही जब मारयाना दिल्ली एयरपोर्ट निखिल से मिलने पहुंची तो निखिल ने बिना देरी किए मारयाना को अंगूठी पहना सगाई कर ली। फिलाल निखिल अपनी गोरी मेम को अपने गांव की सेहर करा रहे है साथ ही अपने खेतो से भी रूबरू करा रहे है।

हरियाणा का पहलवान ला रहा है अमेरिकन बहु, पहली नजर में ही दिल हार बैठी थी गोरी मेम

वही अगर बात करे इनकी शादी की तो दिसंबर में सुताना गांव में इनकी शादी की तैयारिओं में जुटे हुए है। नेशनल लेवल के कुश्ती खिलाड़ी रहे निखिल ने बताया कि प्रेक्टिस के दौरान दाहिने कंधे में चोट लग गई थी।

हरियाणा का पहलवान ला रहा है अमेरिकन बहु, पहली नजर में ही दिल हार बैठी थी गोरी मेम

फ़रवरी में कंधे का ऑपरेशन हुआ था लेकिन दर्द रहने की वजह से कुश्ती से दूर होना पड़ा । निखिल ने बताया कि छः महीने पहले उसकी अमेरिका की स्टेपनी मारयाना से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई. उनके व मायराना के माता-पिता भी शादी के लिए राजी हो गए और अब हम दिसंबर में वैवाहिक जीवन में बंध रहें है।

हरियाणा का पहलवान ला रहा है अमेरिकन बहु, पहली नजर में ही दिल हार बैठी थी गोरी मेम

वही अगर बात करे इनकी फैमिली की तो इन्होने बताया की बड़ी बहन नैना अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान है और सात बार भारत केसरी का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। निखिल ने बताया कि मारयाना फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखती है और साथ ही बिजनेस स्टडी कर रही है। निखिल ने बताया कि मारयाना धीरे-धीरे हरियाणवी संस्कृति और बोली को समझ रही है और हरियाणवी भाषा भी बोल लेती है।