शायद अब सुधर जायेगा ग्रेटर फरीदाबाद की सड़को का हाल, एफएमडीए ने उठाया जिम्मा

0
435

जैसा कि आपको पता ही है कि फरीदाबाद की हर सड़क जर्जर हो चुकी है। और उन पर से आवाजाही करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। सड़कों में सड़क कम दिखती है और गड्ढे ज्यादा दिखाई देते हैं। रोड टूट – टूट कर छोटे-छोटे कंकड़ और बजरी में परिवर्तित हो चुकी है। इसी में आपको बता दे कि ग्रेटर फरीदाबाद की मास्टर रोड की हालत भी बिल्कुल जर्जर हो चुकी है।

मास्टर रोड सेक्टर के मास्टर प्लान की सबसे बड़ी रोड होती है, और अगर इनकी हालत हम आपको बताएं तो बहुत ही ज्यादा खस्ताहाल हो चुकी है। इसी रोड पर एक साल पहले एक जोड़ा इस रोड पर से जा रहा था, रोड में गड्ढा होने की वजह से बाइक पर से युवती उछलकर रोड पर गिर गई, जिस वजह से उसके सिर में गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं करी।

शायद अब सुधर जायेगा ग्रेटर फरीदाबाद की सड़को का हाल, एफएमडीए ने उठाया जिम्मा

इसी को देखते हुए इन सड़कों का जिम्मा एफएमडीए को दिया गया। इस पर बुधवार को एफएमडीए के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें सबसे पहला मुद्दा मास्टर रोड की जर्जर हालत का था इसके बाद अधिकारियों ने मौका मुआयना करने का निर्णय लिया।

बुधवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी डॉ गरिमा मित्तल, मुख्य अभियंता एन डी वशिष्ठ ,कार्यकारी अभियंता जगदीश सोरोत में मास्टर रोड का निरीक्षण किया।

शायद अब सुधर जायेगा ग्रेटर फरीदाबाद की सड़को का हाल, एफएमडीए ने उठाया जिम्मा

इस दौरान कार्यकारी अधिकारी ने आदेश दिए कि जहां मास्टर रोड की अधिक हालत खराब है वहां तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। यह भी देखा जाए कि जहां-जहां रिहायशी क्षेत्र हैं वहां भी जर्जर रोड की मरम्मत की जाए। उन्होंने कई किलोमीटर तक रोड का निरीक्षण किया और कहा ग्रेटर फरीदाबाद में जर्जर मास्टर रोड का जल्द मरम्मत शुरू होगा।

शायद अब सुधर जायेगा ग्रेटर फरीदाबाद की सड़को का हाल, एफएमडीए ने उठाया जिम्मा

इस पर ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 89 के जी ब्लॉक निवासी सुमेर खत्री ने बताया कि वह काफी समय से इस जर्जर मास्टर रोड की शिकायत कर रहे हैं। यहां के आवागमन के लिए तो बेहतर सड़क मिलनी ही चाहिए। और भी कई समस्याओं की वजह से हजारों परिवार परेशान हैं, अधिकारियों ने निरीक्षण से उम्मीद है कि जल्द राहत मिलेगी।

शायद अब सुधर जायेगा ग्रेटर फरीदाबाद की सड़को का हाल, एफएमडीए ने उठाया जिम्मा