हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संकेत दिया है कि एमएसपी पर कानून बनाना संभव नहीं लग रहा है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट विशेषज्ञों ने दी है। ऐसा करने से सरकार पर सारी फसलें खरीदने का जवाब आ जाएगा जो सही नहीं होगा।
उनके अनुसार हरियाणा में तो पहले ही एक दर्जन फसलें सरकार एमएसपी पर खरीद रही है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार को लगता है कि संसद में कृषि कानून वापस होने के बाद दिल्ली बॉर्डर पर 1 साल से चल रहा आंदोलन खत्म हो जाएगा।
हालांकि किसानों की एमएसपी की गारंटी दिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।पीएम से मुलाकात का संभवत उद्देश्य खट्टर द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन राज्य में गठबंधन सरकार का 2 वर्ष पूरा होने पर कई नई योजनाएं आदि से उन्हें अवगत कराना था।
समझा जाता है कि सीएम के आंदोलन को लेकर पीएम को फीडबैक दिया है। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने बताया कि मोदी ने हरियाणा की नई योजनाओं की सराहना की है।
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह के लिए पोयम ऑन लाइन जोड़ सकते हैं।प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के परिणामों पर खुशी जताई सीएम ने प्रदूषण पर आने की समस्या पर चर्चा की वहीं पीएम को रेल कॉरिडोर के शिलान्यास का न्योता भी दिया।
आज प्रधानमंत्री जी से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान, स्वच्छता अभियान, प्रदूषण और किसान आंदोलन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। pic.twitter.com/qFhi6wAEbD
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 26, 2021
हरियाणा के सीएम ने ट्वीट किया, ”दिल्ली में आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उनसे हरियाणा में वर्तमान और आगामी विकास कार्यों से लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।”
दिल्ली में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 26, 2021
इस दौरान उनसे हरियाणा में वर्तमान और आगामी विकास कार्यों से लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। pic.twitter.com/ZI2eao2F3t