पीएम से मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सुनाया बड़ा फैसला: कहा एमएसपी का कानून नहीं है संभव

0
345

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संकेत दिया है कि एमएसपी पर कानून बनाना संभव नहीं लग रहा है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट विशेषज्ञों ने दी है। ऐसा करने से सरकार पर सारी फसलें खरीदने का जवाब आ जाएगा जो सही नहीं होगा।

उनके अनुसार हरियाणा में तो पहले ही एक दर्जन फसलें सरकार एमएसपी पर खरीद रही है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार को लगता है कि संसद में कृषि कानून वापस होने के बाद दिल्ली बॉर्डर पर 1 साल से चल रहा आंदोलन खत्म हो जाएगा।

पीएम से मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सुनाया बड़ा फैसला: कहा एमएसपी का कानून नहीं है संभव

हालांकि किसानों की एमएसपी की गारंटी दिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।पीएम से मुलाकात का संभवत उद्देश्य खट्टर द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन राज्य में गठबंधन सरकार का 2 वर्ष पूरा होने पर कई नई योजनाएं आदि  से उन्हें अवगत कराना था।

पीएम से मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सुनाया बड़ा फैसला: कहा एमएसपी का कानून नहीं है संभव

समझा जाता है कि सीएम के आंदोलन को लेकर पीएम को फीडबैक दिया है।  मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने बताया कि मोदी ने हरियाणा की नई योजनाओं की सराहना की है।

पीएम से मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सुनाया बड़ा फैसला: कहा एमएसपी का कानून नहीं है संभव

अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह के लिए पोयम ऑन लाइन जोड़ सकते हैं।प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के परिणामों पर खुशी जताई सीएम ने प्रदूषण पर आने की समस्या पर चर्चा की वहीं पीएम को  रेल कॉरिडोर के शिलान्यास का न्योता भी दिया।

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट किया, ”दिल्ली में आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उनसे हरियाणा में वर्तमान और आगामी विकास कार्यों से लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।”