शहर की धरती को प्रदूषित करने में लगे हुए है वेंडर, डाल देते है कही पर भी कचरा

0
481

जैसा कि आप सभी को पता ही है कि फरीदाबाद में जगह जगह पर कूड़े के ढेर देखने को मिल जाते हैं। कहीं पर भी हम देखें तो कूड़े के ढेर वहीं पर लगे हुए हैं। किसी भी शहर में चले जाएं, किसी भी मार्केट में देख ले हर जगह पर हमें कूड़े के अंबार लगे हुए मिलते हैं। ऐसे में कुछ कमी तो लोगों की भी है कि वह कूड़ा कहीं में डाल देते हैं।

मगर इसमें कुछ कमी अभी वेंडर की भी सामने आई है। घर घर से कचरा एकत्र करने के काम में जुटे वेंडर शहर की सूरत को खराब कर रहे हैं।वाहनों में एकत्र किए जाने वाले कचरे को ट्रांसफर स्टेशन तक लाया जाना चाहिए।जहां से कचरे को बंधगादी  प्लांट तक पहुंचाया जाता है।मगर वेंडर  इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शहर की धरती को प्रदूषित करने में लगे हुए है वेंडर, डाल देते है कही पर भी कचरा

जिन वार्डों से वह कचरा एकत्रित करते हैं, उसी के आसपास के किसी खाली जगह पर उस कचरे को डाल देते हैं।  इतना ही नहीं निगमायुक्त यशपाल यादव ने व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले दिनों वेंडर को करीब 125 वाहन दिए थे। जिससे कि घर-घर से एकत्रित करने के काम में सुधार आ सके। वेंडर ने कचरा बीनने वालों को ही वाहन चालक का काम सौंप दिया।

शहर की धरती को प्रदूषित करने में लगे हुए है वेंडर, डाल देते है कही पर भी कचरा

ऐसे में उन्हें नहीं पता कि कचरा  कहा डालना है,तो वो  कहीं भी डाल देते है। बता दें कि पहले इको ग्रीन कंपनी के चालक ही वाहन चलाते थ।  ग्रीन कंपनी के पास करीब 220 वाहन चल रहे थे। सभी वाहन वेंडर को दिए गए थे। वाहनों की कमी के चलते नगर निगम और वाहनों की व्यवस्था करी, मगर यह फार्मूला अभी कोई कामयाब नजर नहीं आ रहा है वेंडर के वाहन चालक रहा चलते कहीं भी कचरा डाल रहे हैं l वेंडर के चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।

शहर की धरती को प्रदूषित करने में लगे हुए है वेंडर, डाल देते है कही पर भी कचरा

इस पर दीपक चौधरी वार्ड नंबर 37 के पार्षद ने कहा:  पहले वेंडर की कुछ कमियां थी, जिन्हें दूर किया जा रहा है। मैंने नगर निगम के सफाई निरीक्षक और मंडल की बैठक ली है, धीरे-धीरे सुधार किया जा रहा है।

शहर की धरती को प्रदूषित करने में लगे हुए है वेंडर, डाल देते है कही पर भी कचरा

इस पर इंद्रजीत कुंडलिया अतिरिक्त निगमायुक्त ने भी यह कहा: कि वेंडर की शिकायतें आ रही हैं। हम कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे  है। हमारे सफाई निरीक्षण निगरानी कर रहे हैं। वेंडर अगर कहीं कचरा फैलाते हैं तो उनपर जुर्माना किया जाएगा। लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके वाहन में डालना चाहिए।

शहर की धरती को प्रदूषित करने में लगे हुए है वेंडर, डाल देते है कही पर भी कचरा

इस पर वेंडर  को भी अब सतर्क होना पड़ेगा।क्योंकि अगर वह कहीं भी कूड़ा रहा फैलाते हुए मिले तो उन पर जुर्माना किया जाएगा और उनकी नौकरी पर भी बात आ सकती है।

शहर की धरती को प्रदूषित करने में लगे हुए है वेंडर, डाल देते है कही पर भी कचरा