जिले में नगर निगम और स्मार्ट सिटी संभालेंगे कोरोना डाटा की कमान, डॉक्टर्स को मिली राहत

0
259

फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार बहुत तेज़ी से हो रहा है | फरीदाबाद का स्वास्थ्य विभाग कोरोना से संबंधित डाटा एंट्री में लगातार लापरवाही बरत रहा है | यह लापरवाही विभाग के अधिकारियों के लिए मुसीबत बन चुकी है। इसी कारण अस्पतालों में डॉक्टर भी मरीजों को संभालने के बजाय लगातार लापरवाही बरत रहे हैं |

जिले में नगर निगम और स्मार्ट सिटी संभालेंगे कोरोना डाटा की कमान, डॉक्टर्स को मिली राहत

फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन कई नए कदम उठा रहा है | लेकिन उसका उपयोग नहीं होता दिख रहा है | अब शायद ऐसा नहीं होगा, क्योंकि प्रशासन ने अब फैसला लिया है कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड संयुक्त रूप से कोरोना मरीजों के डाटा को संभालेंगे। अब डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों को राहत देते हुए प्रशासन ने अलग से कंट्रोल रूम बना दिया है। आपको बता दें कि जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना से संबंधित डाटा को व्यवस्थित नहीं कर पा रहा था और उसमें बहुत सी गड़बड़ियां निकल रहीं थी |

इसे लेकर बहुत दिनों से नगर निगम आयुक्त डॉ. यश गर्ग, स्वास्थ्य विभाग और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ गरिमा मित्तल अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। कार्य करने के प्रारूप को तैयार करने के बाद नगर निगम व स्मार्ट सिटी जल्द ही डाटा मैनेजमेंट का कार्य शुरू कर देंगे।

जिले में नगर निगम और स्मार्ट सिटी संभालेंगे कोरोना डाटा की कमान, डॉक्टर्स को मिली राहत

डॉक्टर्स अब केवल मरीजों का इलाज करेंगे उन्हें डाटा के लिए नहीं कहा जाएगा | प्रशासन ने जो कदम उठाया है उस से अब ,स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम तय करेगा कि कहां, कैसे, कौन मरीज भर्ती होगा। किस एरिया में कितने मरीज हैं, कितने कंटेनमेंट जोन हैं, उनके प्रबंधन को लेकर क्या कदम उठाए जाने हैं, इसका निर्णय प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा।

Written By – Om Sethi