तीसरी आंख रखेगी अब आप पर निगरानी, जानिए फरीदाबाद के इस एरिया में नही लग पाएंगे कैमरे

0
614

स्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। स्थापित कमांड एवं कंट्रोल सेंटर 700 से अधिक हाईवे सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहों की निगरानी हो रही है। इन चौराहों की पल-पल की हरकत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से जुड़े कैमरा में कैद हो रही है। अभी 53 चौराहे पर कैमरे लगाने का काम चल रहा है शहर में 1000 से अधिक कैमरे लगाए जा चुके हैं । जबकि 475 लगने बाकी है। इसके बाद लगभग पूरा शहर कैमरों की निगरानी में होगा।

तीसरी आंख रखेगी अब आप पर निगरानी, जानिए फरीदाबाद के इस एरिया में नही लग पाएंगे कैमरे

वहीं अगर बात करें कि कहां कहां लगाए जाएंगे क्या मेरे तो बता दे किस शहर में लगभग सभी चौराहों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं जिनमें से सीकरी जादू मोड ,एल्सन चौक,दिल्ली बाईपास, इंदिरा कॉलोनी जेसीबी चौक, बल्लभगढ़ चौक नगर निगम ,सिविल अस्पताल जाने वाले चौक पर बल्लभगढ़ में गुड ईयर चौक, बदरपुर बॉर्डर पर ,बदरपुर बॉर्डर बायपास, बायपास से बदरपुर जाने वाली लेन पर एनएचपीसी ,एनएचपीसी क्रॉसिंग, मेवला महाराजपुर अंडरपास, मेवला महाराजपुर पुल चौक ,राजीव चौक अजरोंडा चौक ,सेक्टर 12 15 के क्रॉसिंग मुजेसर रोड शामिल है ।

तीसरी आंख रखेगी अब आप पर निगरानी, जानिए फरीदाबाद के इस एरिया में नही लग पाएंगे कैमरे

जहां एक और पूरे शहर में कैमरे लगाए जा रहे हैं पूरे शहर को निगरानी में लाने की कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई जगह हैं जहां पर कैमरे नहीं लगाए जाएंगे जिससे वहां के लोगों पर निगरानी नहीं रखी जाएगी।

तीसरी आंख रखेगी अब आप पर निगरानी, जानिए फरीदाबाद के इस एरिया में नही लग पाएंगे कैमरे

एक और पूरे शहर में कैमरे लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी ग्रेटर फरीदाबाद से अछूता है यहां रहने वाले कई लोगों ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण जिला उपायुक्त और एचएसवीपी प्रशासन को पत्र लिखकर कैमरे लगाने का आग्रह किया था लेकिन उसका कोई भी निर्णय नहीं निकल पाया इसलिए मास्टर रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा थी है।

तीसरी आंख रखेगी अब आप पर निगरानी, जानिए फरीदाबाद के इस एरिया में नही लग पाएंगे कैमरे

डॉक्टर गरिमा मित्तल का कहना है कि 15 चौराहों पर कैमरे लगा दिए गए हैं जल्द यहां की लोकेशन पर भी लाइव कर दी जाएगी इसके अलावा 11 चौराहों पर काम जारी है 10 चौराहों पर बिजली निगम से बिजली का कनेक्शन मिलना बाकी है पर कल स्मार्ट रोड पर आठ लोकेशन पर कैमरे लगाए जाएंगे।