सरकारी योजना: एक बार करें निवेश और जिंदगी भर पाएं 1,11,000 रुपए की पेंशन, ऐसे करें अप्लाई

0
453

अगर आप अपना बुढ़ापा सुखमय तरीके से जीना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की इस योजना योजना में निवेश करना एक बेहतर ऑप्शन है। यह एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम और पेंशन प्लान है। आम जनता के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई खास स्कीम चलाई जाती है। यह योजना भारत सरकार की है लेकिन इसे LIC चला रही है। इस स्कीम के तहत आपको 1,11,000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। इसके लिए आपको कोई नौकरी करने की भी जरूरत नहीं है।

इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज भी मिलता है। अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुखमय करना चाहते हैं तो फटाफट इस स्कीम के बारे में जान लें।

सरकारी योजना: एक बार करें निवेश और जिंदगी भर पाएं 1,11,000 रुपए की पेंशन, ऐसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश के लिए आपको फॉर्म के साथ निम्‍नलिखित दस्‍तावेज जमा करवाने होंगे। पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी और बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी।

वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम

इस स्कीम में आपको वनटाइम इन्वेस्टमेंट करना होता है। निवेश की गई पूरी रकम आपको 10 साल बाद वापिस मिल जाती है। हर साल 1 अप्रैल को इस स्कीम की समीक्षा की जाती है, जिसके बाद इसके रिटर्न में फेरबदल किया जाता है। इसमें पेंशन के कई विकल्प होते हैं। मासिक तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर आप किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।

कितना करना होगा निवेश

सरकारी योजना: एक बार करें निवेश और जिंदगी भर पाएं 1,11,000 रुपए की पेंशन, ऐसे करें अप्लाई

इस स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। एक हजार प्रतिमाह पेंशन के लिए ग्राहकों को न्यूनतम 1.62 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वहीं तिमाही के हिसाब से आपको 1.61 लाख, 6 महीने में 1.59 लाख और सालाना 1.56 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

सरकारी योजना: एक बार करें निवेश और जिंदगी भर पाएं 1,11,000 रुपए की पेंशन, ऐसे करें अप्लाई

कितनी मिलेगी पेंशन

इस स्कीम के तहत निवेशकों को अधिकतम 9,250 रुपये पेंशन मिलेगी। इसके अलावा तिमाही आधार पर इस स्कीम में आपको 27,750 रुपये, छमाही के हिसाब से 55,500 रुपये और सालाना आपको 1,11,000 रुपये पेंशन मिलेगी।

कितना मिलेगा ब्याज

सरकारी योजना: एक बार करें निवेश और जिंदगी भर पाएं 1,11,000 रुपए की पेंशन, ऐसे करें अप्लाई

अगर आप अभी यानी साल 2021 में 15 लाख का निवेश करते हैं तो साल 2031 तक 7.4 फीसदी का रिटर्न फिक्सड रूप में मिलेगा। अगर पेंशन लेने वाला व्यक्ति 10 साल की पॉलिसी अवधि के दौरान भी जीवित रहता है तो उसे पेंशन की आखिरी किस्त के साथ में निवेश की गई राशि वापस मिल जाती है। वहीं, अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है।

यह है डेडलाइन

सरकारी योजना: एक बार करें निवेश और जिंदगी भर पाएं 1,11,000 रुपए की पेंशन, ऐसे करें अप्लाई

आपको बता दें कि इस स्कीम की डेडलाइन 31 मार्च 2023 है। केवल भारतीय नागरिक ही इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। PMVVY स्कीम के लिए सब्सक्राइबर को किसी मेडिकल जांच की भी जरूरत नहीं पड़ती। वहीं योजना के तीन साल पूरे होने पर लोन की भी सुविधा है। इसमें Purchase Price का 75 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है।

अधिक जानकारी के यहां करें संपर्क

सरकारी योजना: एक बार करें निवेश और जिंदगी भर पाएं 1,11,000 रुपए की पेंशन, ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर पालिसी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप LIC की Official Website ke जरिए तथा ऑफलाइन आवेदन LIC की ब्रांच पर जाकर कर सकते है और पीएम वय वंदना योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप LIC ऑफिस या LIC एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप 022-67819281 या 022-67819290 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही टोल फ्री नंबर 1800-227-717 और ईमेल आईडी: onlinedmc@licindia.com के जरिए भी आप इस स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।