स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश करना हुआ निषेध

0
506

महामारी का कहर एक बार फिर से अपने पूरे जोरों शोरों से बढ़ता दिखाई दे रहा है। मगर लोग अब भी इसके प्रति जागरूक नहीं दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में महामारी  के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और अस्पतालों में बिना मास्क पहने लोगों को प्रवेश नहीं करने दे रही है। लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।

बात करी जाए फरीदाबाद की तो  सिविल अस्पताल बीके और अलग-अलग बाजारों में लोग बिना मास के घूमते नजर आए जिससे महामारी संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश करना हुआ निषेध

दक्षिण अफ्रीका में कहर बरपा रहा महामारी का नया वेरिएंट ओमिक्रोन पहले सभी वैरीअंट से अधिक खतरनाक माना जा रहा है। इस वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर सतर्क हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश करना हुआ निषेध

विभाग ने विदेशों से आने वाले लोगों pकी टेस्टिंग बढ़ा दी है। सरकारी व निजी अस्पताल में बिना मास्क पहने लोगों के प्रवेश को बंद करने का आदेश दिया है। लेकिन अस्पतालों में लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश करना हुआ निषेध

लोग बिल्कुल भी सतर्क दिखाई नहीं दे रहे हैं। बिना मास्क के और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग अस्पतालों में और बाजारों में घूम रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल 1 नंबर और ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में है। यहां महामारी के रोकथाम के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है लेकिन लोग इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश करना हुआ निषेध

जैसा कि आप सभी को पता ही है कि शादियों का सीजन आ चुका है।तो लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकलते हैं, मगर वह लोग इसकी रोकथाम के लिए बिल्कुल भी सतर्क नहीं दिखाई दे रहे हैं।बात करी जाए फरीदाबाद में आए मामलों की तो आपको बता दे कि फरीदाबाद में 8 नए मामले सामने आए है और यह मामले सेक्टर 21, सागरपुर, सूरजपुर एरिया,  रॉयल हेल्थ सोसायटी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 46 से आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश करना हुआ निषेध

प्रशासन तो अब सतर्क है ही मगर अब हमें भी सतर्क होना पड़ेगा। बिना मास्क के अब हम मार्केट में ना निकले और अस्पतालों में भी हम मास्क लगाकर जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखें। जिससे कि सरकार को मदद हो और महामारी की रोकथाम भी की जा सकेगी।

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश करना हुआ निषेध