शादी का झांसा देकर कुंवारे लड़को से ठगती थी पैसे, पूरा गिरोह आया फरीदाबाद पुलिस के हत्थे

0
394

मेट्रीमोनियल वेबसाइट और विदेशी महिला बनकर लोगों से दोस्ती करो ने शादी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का साइबरक्राइम थाने की टीम ने पर्दाफाश कर दिया है पकड़े गए आरोपियों में महिला के साथ नाइजीरियाई युवक भी है वह स्टूडेंट वीजा पर भारत आया था। वह दिल्ली में तो काका बाद में किराए के मकान में रह रहा था। उसके साथियों में अजय और आतिफ अली शामिल है, दोनों दिल्ली के निवासी हैं।

चिनोतो रॉय अकाता का भेजा भी समाप्त हो चुका था। वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था। आरोपियों के कब्जे से 50900 रुपए तथा वारदात में प्रयोग चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

शादी का झांसा देकर कुंवारे लड़को से ठगती थी पैसे, पूरा गिरोह आया फरीदाबाद पुलिस के हत्थे

आरोपियों ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी का झांसा देकर अमरीक नाम के युवक से ₹560000 ठग लिए थे। आरोपी युवती ने अमरीक से संगम नाम बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की थी। लड़की ने अपने आपको नीदरलैंड देश  का बताया था। इसके बाद लड़की ने उसे भारत आने की बात कही।

शादी का झांसा देकर कुंवारे लड़को से ठगती थी पैसे, पूरा गिरोह आया फरीदाबाद पुलिस के हत्थे

कुछ समय बाद लड़की ने अमरीक को फोन करके बताया कि वह लगभग 88  लाख का सामान अपने साथ लेकर आ रही थी। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया इसके बाद उसने अमरीक की अपने साथी से बात कराई। उसने कस्टम अधिकारी बनकर अमरीक से बात की और बताया कि कस्टम की कागजी कार्रवाई के लिए उन्हें 5.78 लाख रुपए भरने पड़ेंगे।

शादी का झांसा देकर कुंवारे लड़को से ठगती थी पैसे, पूरा गिरोह आया फरीदाबाद पुलिस के हत्थे

अमरीक ने उस लड़की की बातो मे आकर उसके फर्जी खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब अमरीक को इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चला तो उसने इसकी शिकायत थाना साइबर पुलिस को दी। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।