अपनी शादी से भागकर पुलिस की कार के पीछे दौड़ने लगी दुल्हन, जानिए क्या है मामला

    0
    328

    शादी अगर मर्जी के खिलाफ होती है तो कभी सफल नहीं हो पाती है। कुछ न कुछ समस्या आती जरूर हैं। आप भी जरा सोचिए, अगर किसी की शादी में पुलिस आकर दूल्हे को ही पकड़ ले जाए तो भला दुल्हन की क्या हालत होगी ? इक्वाडोर में एक दुल्हन की हालत तब खराब हो गई जब शादी की रस्मों के दौरान ही पुलिस उसके नए-नवेले पति को लेकर जाने लगी।

    पत्नी ने काफी कोशिश की कि अपने होने वाले पति को वह बचा सके लेकिन ऐसा हो नहीं सका। दुल्हन जब अपने पति को पुलिस के साथ जाता हुए देखने लगी तो उसने उसे छुड़ाने की कोशिश की।

    अपनी शादी से भागकर पुलिस की कार के पीछे दौड़ने लगी दुल्हन, जानिए क्या है मामला

    वहां मौजूद बाराती इस बात को समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है? दुल्हन पुलिस की गाड़ी के पीछे भागी और उनसे पति को छोड़ने की भी अपील करने लगी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हर कोई इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त कर रहा था। घटना इक्वाडोर से एल ओरे के एगल गुआबो में हुई। यहां एक शादी के दौरान पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने दूल्हे को शादी की रस्मों के बीच से ही उठा लिया।

    अपनी शादी से भागकर पुलिस की कार के पीछे दौड़ने लगी दुल्हन, जानिए क्या है मामला

    दुल्हन यह सबा देखकर हैरान रह गयी क्योंकि उसके लिए यह काफी शॉकिंग था। पुलिस ने दूल्हे को उठाकर अपने वाहन में बिठाया और वहां से निकल गए। इस दौरान दुल्हन अपने नए-नवेले पति को जाते हुए देखकर बौखला गई और उसके पीछे-पीछे भागती हुई दिखाई दी। उसने दूल्हे को छुड़ाने की भरपूर कोशिश की। हालांकि पुलिस ने किसी की कुछ भी नहीं सुनी और दूल्हे को लेकर चलते बने।

    अपनी शादी से भागकर पुलिस की कार के पीछे दौड़ने लगी दुल्हन, जानिए क्या है मामला

    पुलिस पति को उठाकर इसलिए गयी है क्योंकि उसने अपनी पहली पत्नी को गुजरा भत्ता नहीं दिया था। पति को छुड़वाने के लिए दुल्हन पुलिसवालों पर चिल्लाती भी है, लेकिन पुलिसवाले उसकी एक भी नहीं सुनते और दूल्हे को लेकर चले जाते हैं।