NHPC ने रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद को 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की ।

0
313

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने रेड क्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद को कोविड-19 हेतु 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है।

यह चेक श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी द्वारा श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं) एनएचपीसी की उपस्थिति में 22 जून, 2020 को रेड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद की उपाध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुप्ता को सौंपा गया। यह सहयोग वंचितों तथा कमजोर वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री, राशन के पैकेट, मास्क आदि सहित सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया गया है।

NHPC ने रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद को 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की ।

एनएचपीसी अपनी कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए सीएसआर योजनाओं का सक्रिय रूप से समर्थन और प्रचार कर रही है। इसके अंतर्गत समुदाय के लिए बड़े स्तर पर स्वास्थ्य निवारक देखभाल एवं स्वच्छता और आपदा प्रबंधन सहित स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने के लिए ज़ोर दिया जा रहा है। एनएचपीसी ने जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए अपने सभी कार्य स्थलों को निर्देश दिया है ।

भविष्य में भी कोविड -19 महामारी के कारण उत्पन्न संकट काल में एनएचपीसी देश की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा।