DGCI ने Hetro को दी, कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी

0
248

दवा बनाने की प्रसिद्ध कंपनी है हैट्रो ने कोविड-19 के इलाज के लिए दवा खोज लिया है। यह वायरल रोधी दवा रेमडेसीविर है, जिसको भारतीय औषधि महानियंत्रक DCGI ने मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा है कि रेमडेसीविर दवा को बनाने और मार्केटिंग की अनुमति मिल गई है। इस दवा की भारत में बिक्री “कोवीफोर” के नाम से की जाएगी।

कंपनी ने कहा है कि डीसीजीआई के अनुसार, 18 साल से कम उम्र के बच्चे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित है और अस्पताल में भर्ती है उनको दी जाएगी।

DGCI ने Hetro को दी, कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूरी

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि भारत में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में या दवा रामबाण साबित हो सकता है, क्योंकि इससे क्लीनिकल परिणाम काफी सकारात्मक तथा उम्मीदों से भरे हुए हैं। हेट्रो ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक श्री बी पार्थ रेडी ने कहा है कि, हमारा यह लक्ष्य है कि यह दवा पूरे देश भर के मरीजों को मिल सके ताकि उनका इलाज सही ढंग से हो सके।

उनका कहना है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दवा पर्याप्त मात्रा में हो। यह दवा 100 एमजी की बोतल में इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध होगी तथा इसको गंभीर रूप बीमार मरीजों को दिया जाएगा।

Written by – Ankit Kunwar